भोपाल : मध्य प्रदेश के रायसेन और खंडवा जिले में दो अलग अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. रायसेन जिले के एक गांव में 7वीं कक्षा की 12 वर्षीय छात्रा से एक नाबालिग लड़के सहित दो लोगों ने जबकि खंडवा जिले के एक गांव में 15 वर्षीय लड़की से तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. दोनों जिलों में पुलिस ने एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रायसेन जिले के बेगमगंज कस्बे के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुनील बरकरे ने कहा कि यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब 12 वर्षीय लड़की स्कूल से जल्दी लौटने के बाद घर पर अकेली थी. उसे अकेला पाकर 17 वर्षीय आरोपी लड़की के घर आ गया और उससे बलात्कार किया. पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय शिवदयाल वाल्मीकि ने जब यह देखा तो उसने भी लड़की से दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त लड़की की मां घर से बाहर थी, जबकि उसके दो छोटे भाई-बहन स्कूल में थे. बरकरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नाबालिग आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
दूसरे मामले में, खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार रात को 15 वर्षीय एक लड़की अपने रिश्तेदार के घर में सोई हुई थी जब तीन लोगों ने अपहरण कर उससे बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद परिजन ने उसकी तलाश की तो वह घर से पास घायल हालत में मिली.
पढ़ें - गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए नौ साल तक शारीरिक संबंध, जबरन कराया धर्म परिवर्तन
चौहान ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों- रामपाल, कमलेश गुर्जर और सुरेंद्र गुर्जर के खिलाफ बलात्कार और अपहरण के आरोप में भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस सिलसिले में रामपाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.
(पीटीआई-भाषा)