अमरावती : पूर्वी गोदावरी जिले के उप्पलागुप्तम मंडल से हजारों लीटर ऑयल की चोरी का मामला सामने आया है. बता दें, पूर्वी गोदावरी में गुरुवार को उप्पलागुप्तम के वलसाटिप्पा क्षेत्र ओएनजीसी की पाइपलाइन से तेल की चोरी की जा रही थी .
पढ़ें : तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तभी चोर पुलिस को देखकर तेल और वाहन छोड़ कर फरार हो गए.
पुलिस को जांच में पता चला कि चोरों ने खुदाई कर पाइपलाइन में ड्रिल से छेद करने के बाद वाल्व फिट कर हजारों लीटर ऑयल की चोरी करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.