बेंगलुरु : गांधीवादी एवं पूर्व सांसद जी मेदे गौड़ा (Made Gowda) का वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों के चलते शनिवार को कर्नाटक के मांड्या जिले के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे.
गौड़ा के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं.
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से प्रेरित होकर गौड़ा ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और 1942 और 1947 के बीच कई बार जेल गए. स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भागीदारी ने उनके राजनीतिक जीवन की नींव रखी.
छह बार विधायक रहे
वह थेकिरुगावलु विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक (six-time MLA) रहे और नौवीं और 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें- पेंशन नियमों में बदलाव पर पूर्व कर्मचारियों ने पीएम मोदी को पत्र लिख जताई चिंता
(पीटीआई-भाषा)