रायपुर: रायपुर में G-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की चौथी और अंतिम बैठक आज खत्म हो गई है. इस बैठक की सह अध्यक्षता भारत और यूके की ओर से की गई. ये बैठक सोमवार 18 सितंबर और मंगलवार 19 सितंबर को रखी गई. इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना, एचएम ट्रेजरी व ब्रिटेन की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट ने की. इस दौरान विदेशी मेहमानों का छत्तीसगढ़िया अंदाज में भव्य स्वागत किया गया. सभी विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ की यादों को अपने साथ तोहफे के तौर पर ले गए हैं.
65 प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा: जी 20 की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को मजबूत, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा हुई. बैठक में जी-20 सदस्य,आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के लगभग 65 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिाय. इनमें भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान, मैक्सिको, ब्राजील, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब सहित अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी-अपनी बातें रखी.
विदेशी मेहमानों का किया गया भव्य स्वागत: जी20 बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया. मेहमानों का स्वागत एयरपोर्ट से ही अनोखे तरीके से किया गया. इसके बाद खाने में भी उनकों कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया. इस दौरान नवा रायपुर को 10-15 किलोमीटर के दायरे तक काफी सुंदर तरीके से सजाया गया.बैठक के आखिरी दिन शाम को जी-20 देशों के सदस्यों को जंगल सफारी और नंदन वन गार्डन की सैर कराई गई.
परोसा गया छत्तीसगढ़ी व्यंजन: विदेशी मेहमानों के लिए रात में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोक नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. पंथी नृत्य, बस्तर का मशहूर गौर नृत्य कलाकारों ने विदेशी मेहमानों के सामने पेश किया.छत्तीसगढ़ पहुंचे विदेशी मेहमानों को खाने में छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया. इसमें चीला, लाल भाजी, कढ़ी, मुनगा शामिल था. छत्तीसगढ़ पहुंचे इन विदेशी मेहमानों ने नया रायपुर में अफ्रीकी ट्यूलिप पेड़ भी लगाया. इस बीच इन विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति से रूबरू हुए
कोरिया में होगी अगली बैठक:बता दें कि जी 20 की अगली बैठक 20 से 22 सितंबर तक रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सियोल में रखी गई है. इसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात को ही प्रतिनिधिमंडल रवाना होंगें. इनमें ज्यादातर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रायपुर से दिल्ली और दिल्ली के बाद सियोल के लिए उड़ान भरेंगे.