झज्जर: हरियाणा के झज्जर में जी-20 डेलीगेट्स पहुंच चुके हैं. 4 बसों में 120 प्रतिनिधि झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म पहुंचे हैं. जी-20 प्रतिनिधि के दो घण्टे प्रतापगढ़ फार्म में रुकने की योजना है. हरियाणवी संस्कृति, संस्कार, रीति -रिवाज, कला और संगीत से जी-20 डेलीगेट्स को रूबरू कराया जाएगा. यही नहीं झज्जर आए महमानों को हरियाणवी परिधान, वेशभूषा, पशुपालन और खेती के बारे में अवगत कराया जाएगा. मेहमानों को देसी घी का चूरमा, बाजरे की रोटी, सरसों का साग, खिचड़ी, दलिया, राबड़ी, गुड़, नूनी घी समेत कई अन्य हरियाणवी व्यंजन परोसे जाएंगे.
तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर प्रतापगढ़ फार्म में उनका स्वागत सत्कार किया गया. झज्जर के लोगों ने उन्हें साफा पहनाया. बता दें कि प्रतापगढ़ फार्म के संचालक प्रदीप फोगाट ने जी-20 प्रतिनिधि के हरियाणवी संस्कृति में स्वागत की तैयारी पहले से ही कर ली थी. उन्होंने बताया कि उनको विदेशी मेहमानों के सामने राज्य की संस्कृति के साथ ही खान-पान, तौर-तरीकों से अवगत कराने का एक मौका मिलेगा. इसके साथ ही जी-20 डेलीगेट्स हरियाणवी लोक गीत और नृत्य को भी जान सकेंगे.
हालांकि जी-20 डेलीगेट्स के आगमन से पहले ही प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. हरियाणा प्रशासन ने गुरुग्राम से लेकर प्रतापगढ़ फार्म तक का सड़क मार्ग का निरीक्षण किया था. सुरक्षा के मद्देनजर हर प्वाइंट्स को ध्यान में रखा गया है.
जिला प्रशासन ने सारे प्रोटोकॉल को ध्यान में रखा हुआ है. जिला उपायुक्त ने जी-20 डेलीगेट्स का हरियाणवी अंदाज में स्वागत करने की तैयारी की है. बता दें कि 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए लगाई गई है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ फार्म झज्जर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया.
जी-20 डेलीगेट्स प्रतापगढ़ गेट पहुंचते ही डीसी कैप्टन शक्ति सिंह एसपी अजीत शेखावत और फर्म के संचालक प्रदीप फौगाट ने हरियाणवी अंदाज में विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. हरियाणवी संस्कृति और संस्कारों से रूबरू हो रहे हैं. विदेशी मेहमान झज्जर जिले के प्रतापगढ़ फार्म हाउस में बना एक छोटा सा हरियाणवी गांव उसका लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे. गेट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए. पुलिस व खुफिया एजेंसी मौजूद रही. पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, एडीजीपी ममता सिंह भी मौके पर मौजूद रहे. विदेशी मेहमानों के पहुंचते ही प्रतापगढ़ फार्म के गेट पर विदेशी मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. हाथ जोड़कर नमन भी किया, साथ ही ढोल नगाड़े और डीजे की धुन के साथ उनका स्वागत किया गया. उनके स्वागत से मेहमान खुश नजर आये. हरियाणवीं स्वागत ऐसा किया गया कि उनके चेहरे खिल उठे.