तिरुवंतपुरम : इजरायल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गईं सौम्या संतोष का अंतिम संस्कार यहां केरल के इडुक्की स्थित कीरीथोडु निथ्यसहायमाथा चर्च में किया गया. इडुक्की के बिशप जॉन नेल्लीकुनेल ने दोपहर करीब दो बजे अंतिम संस्कार करवाया.
सौम्या का पार्थिव शरीर शनिवार रात को केरीथोडु स्थित उनके घर लाया गया, जहां उनके आवास पर लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
स्थानीय लोगों और राजनेताओं के अलावा इजराइल के महावाणिज्य दूत जोनाथन जडका ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सौम्या के आवास का दौरा किया.
बाद में एक ट्वीट में जडका ने कहा, 'सौम्या संतोष के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने और अपनी सहानुभूति व्यक्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि उन्हें केरल के केरीथोड में उनके गृहनगर में दफन किया गया.
उनकी आत्मा को शांति मिले, हमारी प्रार्थना उस परिवार के साथ है जिसने कायरतापूर्ण हमले में एक देवदूत को खो दिया.
पढ़ें - इजराइल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में केरल की महिला की मौत
महावाणिज्य दूत ने ट्वीट किया, 'इजरायल के लोगों की ओर से हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
पढ़ें - इजराइल में रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला का शव दिल्ली पहुंचा
बता दें सौम्या मंगलवार को एक फिलिस्तीनी इस्लामी समूह द्वारा रॉकेट हमले में मारे गए लोगों में से एक थीं. वह गाजा पट्टी की सीमा से लगे अश्कलोन के एक घर में एक बुजुर्ग महिला की केयर टेकर के रूप में काम कर रही थीं. वह पिछले सात साल से इस्राइल में काम कर रही हैं.
पढ़ें - सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहा इजराइल में हुए रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली केरल की महिला का परिवार