ETV Bharat / bharat

कन्नूर में कल होगा माकपा नेता कोडियेरी बालकृष्णन का अंतिम संस्कार - कोडियेरी बालकृष्णन का निधन

कई बार के विधायक और केरल के पूर्व गृह व पर्यटन मंत्री रह चुके कोडियेरी बालकृष्णन का निधन (Kodiyeri Balakrishnan passes away) हो चुका है और अब जानकारी सामने आई है कि उनका अंतिम संस्कार (Funeral of CPI M leader Kodiyeri Balakrishnan) सोमवार को पय्यम्बलम समुद्र तट पर किया जाएगा.

माकपा नेता कोडियेरी बालकृष्णन
माकपा नेता कोडियेरी बालकृष्णन
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 4:12 PM IST

कन्नूर (केरल): माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन (CPI M leader Kodiyeri Balakrishnan) का अंतिम संस्कार सोमवार को पय्यम्बलम समुद्र तट पर किया जाएगा. माकपा के वरिष्ठ नेता और कन्नूर के जिला सचिव एम.वी. जयराजन ने कहा कि बालकृष्णन के पार्थिव शरीर को थालास्सेरी टाउन हॉल में रखा जाएगा, ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके. जयराजन ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमें उम्मीद है कि दोपहर में उनके पार्थिव शरीर को कन्नूर लाया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि 'पार्टी के नेता पार्थिव शरीर ग्रहण करेंगे और थालास्सेरी टाउन हॉल में जुलूस निकालेंगे, जहां जनता श्रद्धांजलि दे सकती है.' उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से थालास्सेरी जाने वाले मार्ग के 14 बिंदुओं पर जुलूस निकाला जाएगा. जयराजन ने कहा कि 'पार्थिव शरीर को एक पारदर्शी वाहन में थालास्सेरी ले जाया जाएगा, ताकि रास्ते में आने वाले लोग कॉमरेड को आखिरी बार देख सकें.'

उन्होंने आगे कहा कि 'हम इस मार्ग के लोगों से अनुरोध करते हैं कि भीड़ को कम करने और भीड़ को कम करने के लिए इसके बाद थालास्सेरी टाउन हॉल का दौरा न करें. ट्रैफिक ब्लॉक से बचें.' मार्क्सवादी पार्टी के नेता ने कहा कि परिवार और रिश्तेदारों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को देर रात बालकृष्णन के घर ले जाया जाएगा. जयराजन ने कहा कि सोमवार सुबह पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता के पार्थिव शरीर को पय्यम्बलम समुद्र तट पर अंतिम संस्कार से पहले माकपा कन्नूर जिला समिति कार्यालय ले जाया जाएगा.

पढ़ें: अध्यक्ष चुनाव के बाद राजस्थान CM पर फैसला लेगी कांग्रेस, गहलोत फिलहाल सुरक्षित

कई बार के विधायक और केरल के पूर्व गृह और पर्यटन मंत्री रहे बालकृष्णन का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में कैंसर से जूझने के बाद निधन (Kodiyeri Balakrishnan passes away) हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उन्होंने साल 2015 से 2022 तक सीपीआई (एम) के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया था. हालांकि, खराब स्वास्थ्य के कारण, उन्होंने इस साल की शुरुआत में शीर्ष संगठनात्मक पद के लिए लगातार तीसरी बार चुने जाने के बाद अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था.

कन्नूर (केरल): माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन (CPI M leader Kodiyeri Balakrishnan) का अंतिम संस्कार सोमवार को पय्यम्बलम समुद्र तट पर किया जाएगा. माकपा के वरिष्ठ नेता और कन्नूर के जिला सचिव एम.वी. जयराजन ने कहा कि बालकृष्णन के पार्थिव शरीर को थालास्सेरी टाउन हॉल में रखा जाएगा, ताकि जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके. जयराजन ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हमें उम्मीद है कि दोपहर में उनके पार्थिव शरीर को कन्नूर लाया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि 'पार्टी के नेता पार्थिव शरीर ग्रहण करेंगे और थालास्सेरी टाउन हॉल में जुलूस निकालेंगे, जहां जनता श्रद्धांजलि दे सकती है.' उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से थालास्सेरी जाने वाले मार्ग के 14 बिंदुओं पर जुलूस निकाला जाएगा. जयराजन ने कहा कि 'पार्थिव शरीर को एक पारदर्शी वाहन में थालास्सेरी ले जाया जाएगा, ताकि रास्ते में आने वाले लोग कॉमरेड को आखिरी बार देख सकें.'

उन्होंने आगे कहा कि 'हम इस मार्ग के लोगों से अनुरोध करते हैं कि भीड़ को कम करने और भीड़ को कम करने के लिए इसके बाद थालास्सेरी टाउन हॉल का दौरा न करें. ट्रैफिक ब्लॉक से बचें.' मार्क्सवादी पार्टी के नेता ने कहा कि परिवार और रिश्तेदारों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को देर रात बालकृष्णन के घर ले जाया जाएगा. जयराजन ने कहा कि सोमवार सुबह पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता के पार्थिव शरीर को पय्यम्बलम समुद्र तट पर अंतिम संस्कार से पहले माकपा कन्नूर जिला समिति कार्यालय ले जाया जाएगा.

पढ़ें: अध्यक्ष चुनाव के बाद राजस्थान CM पर फैसला लेगी कांग्रेस, गहलोत फिलहाल सुरक्षित

कई बार के विधायक और केरल के पूर्व गृह और पर्यटन मंत्री रहे बालकृष्णन का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में कैंसर से जूझने के बाद निधन (Kodiyeri Balakrishnan passes away) हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उन्होंने साल 2015 से 2022 तक सीपीआई (एम) के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया था. हालांकि, खराब स्वास्थ्य के कारण, उन्होंने इस साल की शुरुआत में शीर्ष संगठनात्मक पद के लिए लगातार तीसरी बार चुने जाने के बाद अगस्त में पद से इस्तीफा दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.