ETV Bharat / bharat

जानिए कहां घर में दफना रहे थे महिला का शव, पड़ोसियों ने जताया एतराज - घर में दफनाने पर विवाद कर्नाटक पुलिस का दखल

कर्नाटक में एक बुजुर्ग महिला को घर परिसर में ही दफनाया जा रहा था (funeral inside house compound in Bengaluru). पड़ोसियों ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद पुलिस को दखल देना पड़ा. जानिए क्या है पूरा मामला.

funeral inside house compound
घर में दफना रहे थे महिला का शव
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:06 PM IST

बेंगलुरु : सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में एक अजीब घटना सामने आई जहां घर के अंदर ही अंतिम संस्कार की रस्म निभाई जा रही थी. आरोप है कि विरोध कर रहे स्थानीय लोगों पर मृतक के परिजनों ने पथराव भी किया.

80 साल की बुजुर्ग की तीन दिन पहले बेंगलुरु के दक्षिणी हिस्से में स्थित पुट्टेनहल्ली के पांडुरंगा नगर (Panduranga Nagar of Puttenahalli ) में मौत हो गई थी. परिजनों ने शव को घर परिसर में ही दफनाना शुरू किया. जहां ऐसा किया जा रहा था पड़ोस में अपार्टमेंट हैं इसलिए भारी विरोध का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि ऐसी जगह पर अंतिम संस्कार कैसे किया जा रहा है जहां बच्चे रहते हैं जो शवों को देखने से भी डरते हैं. शव को कहीं और दफनाया जाए.

घर में शव दफनाने पर विवाद

विरोध बढ़ने पर मृतक महिला के परिजनों ने वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पर पथराव कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पुत्तनहल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिवार और पड़ोसियों को समझाने की कोशिश की.

पढ़ें- हिजाब विवाद : श्रीराम सेना प्रमुख बोले- हिजाब पहनने वालों को कक्षा से बाहर करो

गौरतलब है कि नियम है कि लोग रिहायशी इलाकों में शवों को नहीं दफनाएं. स्थानीय प्राधिकरण असाधारण परिस्थितियों में अपनी भूमि के टुकड़े में ऐसा करने की अनुमति दे सकता है, लेकिन इसके लिए पड़ोसियों की रजामंदी जरूरी है.

बेंगलुरु : सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में एक अजीब घटना सामने आई जहां घर के अंदर ही अंतिम संस्कार की रस्म निभाई जा रही थी. आरोप है कि विरोध कर रहे स्थानीय लोगों पर मृतक के परिजनों ने पथराव भी किया.

80 साल की बुजुर्ग की तीन दिन पहले बेंगलुरु के दक्षिणी हिस्से में स्थित पुट्टेनहल्ली के पांडुरंगा नगर (Panduranga Nagar of Puttenahalli ) में मौत हो गई थी. परिजनों ने शव को घर परिसर में ही दफनाना शुरू किया. जहां ऐसा किया जा रहा था पड़ोस में अपार्टमेंट हैं इसलिए भारी विरोध का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि ऐसी जगह पर अंतिम संस्कार कैसे किया जा रहा है जहां बच्चे रहते हैं जो शवों को देखने से भी डरते हैं. शव को कहीं और दफनाया जाए.

घर में शव दफनाने पर विवाद

विरोध बढ़ने पर मृतक महिला के परिजनों ने वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पर पथराव कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पुत्तनहल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिवार और पड़ोसियों को समझाने की कोशिश की.

पढ़ें- हिजाब विवाद : श्रीराम सेना प्रमुख बोले- हिजाब पहनने वालों को कक्षा से बाहर करो

गौरतलब है कि नियम है कि लोग रिहायशी इलाकों में शवों को नहीं दफनाएं. स्थानीय प्राधिकरण असाधारण परिस्थितियों में अपनी भूमि के टुकड़े में ऐसा करने की अनुमति दे सकता है, लेकिन इसके लिए पड़ोसियों की रजामंदी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.