बनिहाल/ जम्मू: अमरनाथ यात्रा एक दिन निलंबित रहने के बाद रविवार को जम्मू से पुन: आरंभ हुई और 1,626 तीर्थयात्रियों का नया जत्था तड़के यहां आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालयी क्षेत्र में वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि केला मोड़ के निकट भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया, जिसकी वजह से तीर्थ यात्रियों को रामबन जिले के चंदरकोट यात्री निवास में रोक दिया गया था.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है और यह मार्ग हर मौसम में खुला रहता है. उन्होंने बताया कि 1,626 तीर्थयात्रियों का 34वां जत्था 64 वाहनों के काफिले में करीब पौने चार बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 1,092 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम आधार शिविर और शेष 534 तीर्थयात्री गांदरबल के बालटाल आधार शिविर रवाना हुए.
उन्होंने बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे केला मोड़ के निकट राजमार्ग एक भूस्खलन के कारण बाधित हो गया, जिसके बाद चंदरकोट यात्री निवास पर यात्रियों को रोक दिया गया. यातायात विभाग ने सड़क मरम्मत का काम पूरा होने तक यात्रियों को इस मार्ग पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. रामबन पुलिस थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने एजेंसी से कहा, 'पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के कारण मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है. संबंधित एजेंसी ने राजमार्ग पर यातायात की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्मियों और मशीनरी को तैयार रखा है.' इस साल एक जुलाई से 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत से अब तक 4.17 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.
(पीटीआई-भाषा)