हैदराबाद: तेलंगाना के करीमनगर में आज सुबह करीब 7 बजे एक बेलगाम कार कुछ महिलाओं को रौदते हुए झोपड़ी में घुस गयी जिससे चार महिलाओं की मौत हो गयी और तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं. यह हादसा करीमनगर शहर में कमान क्षेत्र के पास उस समय हुई जब महिलाएं रविवार होने के कारण झोपड़ी के बाहर खाना बना रहीं थीं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार करीमनगर में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे झोपड़ी में जा घुसी जिससे चार महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं. करीमनगर शहर में कमान क्षेत्र के पास कुछ महिलाएं घर के बाहर काम कर रही थीं. तभी अचानक एक अनियंत्रित कार महिलाओं को रौंदते हुए झोपड़ी में घुस गयी.
ये भी पढ़ें- Violence Against Animals: सात मोरों को जहर देकर मार डाला, एक गिरफ्तार
इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक महिलाओं की पहचान फरीद, ज्योति, सुनीता और ललिता के रूप में हुई है. हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. छानबीन में पता चला है कि कार कचकयाला राजेंद्र प्रसाद (Kachakayala Rajendra Prasad) नामक शख्स का है. जांच में यह भी पता चला है कि पुलिस अब तक विभिन्न क्षेत्रों में उस कार पर 9 बार ओवरस्पीड का चालान कर चुकी है.