खूंटी: जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में रांची से बालू लोड करने जा रहे एक हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला समेत कुल चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तोरपा थाना क्षेत्र के डांड टोली गांव की यह घटना बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Latehar: बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 यात्री घायल
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा किया जब्त: बताया जा रहा है कि हाइवा रांची से तोरपा स्तिथ बालू घाट जा रहा था. जहां से अवैध बालू लेकर देर रात हाइवा रांची वापस लौट जाता. हादसे की सूचना पर तोरपा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जेसीबी की मदद से हाइवा और टेम्पो में फंसे शवों को बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने हाइवा को सड़क से किनारे कर जब्त कर लिया है. फिलहाल तोरपा पुलिस ने सभी मृतकों को अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है. मृतकों में ऑटो चालक की पहचान हो गई है, जबकि बाकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऑटो चालक तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा स्तिथ पुतकल टोली गांव निवासी किशोर भेंगरा बताया जा रहा है.
ऑटो के टायर फटने से हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार रांची से एक हाइवा अवैध बालू लोड करने तोरपा जा रहा था इसी दौरान डांड टोली के समीप ऑटो का एक टायर फट गया और वह अनियंत्रित हो गया. विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उस ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे टेम्पो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार चालक समेत कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाइवा के ड्राइवर और खलासी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. घटना के बाद हाइवा के ड्राइवर समेत उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए.