ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा: 1 मई के लिए 30 हजार यात्रियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, मौसम की मार के बीच प्रशासन की अग्निपरीक्षा - केदारनाथ में तापमान माइनस में पहुंचा

उत्तराखंड में मौसम की मनमर्जियां जारी है. बर्फबारी की वजह से धाम में शाम को तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जिस कारण पैदल मार्ग और धाम में श्रद्धालुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी आगामी तीन मई तक चारधाम में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. उधर, चारधाम को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आगामी 1 मई के लिए 30 हजार श्रद्धालुओं ने केवल केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

केदारनाथ
केदारनाथ
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 10:39 PM IST

गौरीकुंड में जाम की स्थिति

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए मौसम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील है कि वो मौसम का मिजाज देखकर ही आगे बढ़ें. वहीं, बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने निवेदन किया है कि वो एक मई के बाद का ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, क्योंकि एक मई के लिए करीब 30 हजार लोगों ने बाबा केदार के दर्शन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है. आलम यह केदारनाथ यात्रा पर आर रहे श्रद्धालुओं के भीड़ से गौड़ीकुंड में जाम की स्थित बन रही है. जिससे निपटने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.

  • आगामी 01 मई को श्री #KedarnathDham के दर्शनाथ अब तक लगभग 30 हजार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर असुविधा से बचने के लिए वे 01 मई के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां पर ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. केदारनाथ धाम में अभीतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इन तीर्थयात्रियों की मौत का कारण ठंड और ऑक्सीजन की कमी के कारण हार्टअटैक आना ही बताया जा रहा है. शाम के समय तो तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में यात्रियों को कहीं न कहीं दिक्कतें हो रही हैं. अभी तक दो हजार से अधिक यात्रियों का ट्रीटमेंट किया गया है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें, कम बजट में हो जाएगा 'सोने पर सुहागा'

सोनप्रयाग में यात्रियों की लंबी लाइन: जिला प्रशासन के मुताबिक बीते पांच दिनों में 70 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके है. वहीं यात्रियों की भीड़ के कारण सोनप्रयाग में लंबा जाम लग जा रहा है. धाम में मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को सुबह 10 तक ही सोनप्रयाग से आगे के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि सोनप्रयाग से ही यात्रियों को शटल सेवा के जरिये गौरीकुंड के लिये भेजा जा रहा है. गौरीकुंड से ही केदारनाथ धाम के लिए 16 किमी की लंबी खड़ी चढ़ाई शुरू होती है.

  • Uttarakhand | Due to bad weather in Kedarnath, the pilgrims coming here for darshan have been requested to leave for Kedarnath by 11.30 am from Sonprayag & by 1 pm from Gaurikund. After this, the passengers will be prohibited from visiting Kedarnath Dham: Mayur Dixit, DM… pic.twitter.com/4kwGhCcn6F

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं. गौरीकुंड बैरियर को इन दिनों मौसम खराब होने के कारण दोपहर 12 बजे बंद किया जा रहा है. धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर आगे की यात्रा करनी होगी. यदि मौसम खराब रहता है और यात्री दस बजे बाद सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो उन्हें यात्रा करने के लिये एक दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है.
पढ़ें- चारधाम यात्री ध्यान दे!, उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तीन मई तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने कहा कि मौसम को देखते हुए यात्रा का संचालन किया जा रहा है. सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है. सुबह चार बजे से गौरीकुंड बैरियर यात्रियों के लिये केदारनाथ धाम जाने के लिये खोला जा रहा है.

गौरीकुंड में जाम की स्थिति

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए मौसम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील है कि वो मौसम का मिजाज देखकर ही आगे बढ़ें. वहीं, बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने निवेदन किया है कि वो एक मई के बाद का ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, क्योंकि एक मई के लिए करीब 30 हजार लोगों ने बाबा केदार के दर्शन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है. आलम यह केदारनाथ यात्रा पर आर रहे श्रद्धालुओं के भीड़ से गौड़ीकुंड में जाम की स्थित बन रही है. जिससे निपटने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.

  • आगामी 01 मई को श्री #KedarnathDham के दर्शनाथ अब तक लगभग 30 हजार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर असुविधा से बचने के लिए वे 01 मई के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

    — CM Office Uttarakhand (@ukcmo) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां पर ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. केदारनाथ धाम में अभीतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इन तीर्थयात्रियों की मौत का कारण ठंड और ऑक्सीजन की कमी के कारण हार्टअटैक आना ही बताया जा रहा है. शाम के समय तो तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में यात्रियों को कहीं न कहीं दिक्कतें हो रही हैं. अभी तक दो हजार से अधिक यात्रियों का ट्रीटमेंट किया गया है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें, कम बजट में हो जाएगा 'सोने पर सुहागा'

सोनप्रयाग में यात्रियों की लंबी लाइन: जिला प्रशासन के मुताबिक बीते पांच दिनों में 70 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके है. वहीं यात्रियों की भीड़ के कारण सोनप्रयाग में लंबा जाम लग जा रहा है. धाम में मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को सुबह 10 तक ही सोनप्रयाग से आगे के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि सोनप्रयाग से ही यात्रियों को शटल सेवा के जरिये गौरीकुंड के लिये भेजा जा रहा है. गौरीकुंड से ही केदारनाथ धाम के लिए 16 किमी की लंबी खड़ी चढ़ाई शुरू होती है.

  • Uttarakhand | Due to bad weather in Kedarnath, the pilgrims coming here for darshan have been requested to leave for Kedarnath by 11.30 am from Sonprayag & by 1 pm from Gaurikund. After this, the passengers will be prohibited from visiting Kedarnath Dham: Mayur Dixit, DM… pic.twitter.com/4kwGhCcn6F

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं. गौरीकुंड बैरियर को इन दिनों मौसम खराब होने के कारण दोपहर 12 बजे बंद किया जा रहा है. धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर आगे की यात्रा करनी होगी. यदि मौसम खराब रहता है और यात्री दस बजे बाद सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो उन्हें यात्रा करने के लिये एक दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है.
पढ़ें- चारधाम यात्री ध्यान दे!, उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तीन मई तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने कहा कि मौसम को देखते हुए यात्रा का संचालन किया जा रहा है. सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है. सुबह चार बजे से गौरीकुंड बैरियर यात्रियों के लिये केदारनाथ धाम जाने के लिये खोला जा रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.