सवाई माधोपुर. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज अपने 98 दिन सवाई माधोपुर से शुरू हुई (Raghuram Rajan In Bharat Jodo Yatra). आज भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कांग्रेस के नेता इस यात्रा में शामिल हुए. आज की इस यात्रा को खास बनाया पूर्व आरबीआई गवर्नर की मौजूदगी ने. नीले ट्रैक सूट में रघुराम राजन दिखे. एक दो मिनट नहीं बल्कि पूरे 40 मिनट तक वॉक पर चर्चा का दौर कैमरे की आंखों से दुनिया देख रही है.
![Raghuram Rajan In Bharat Jodo Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-rahulraghuraj-av-9024297_14122022085038_1412f_1670988038_771.jpg)
रघुराम राजन से राहुल गांधी की ब्रेकफास्ट ब्रेक से पहले करीब 40 मिनट तक लगातार चर्चा हुई ,क्योंकि कांग्रेस पार्टी लगातार देश के आर्थिक हालातों को लेकर चिंता भी जता रही है और देश में आर्थिक संकट को लेकर आरोप भी लगा दी है. ऐसे में एक पूर्व आरबीआई गवर्नर का राहुल के साथ कदमताल कई संकेत दे रहा है. सभी जानते हैं कि राजन विमुद्रीकरण यानी डिमोनेटाइजेशन के मुखर आलोचक रहे हैं.
![Raghuram Rajan In Bharat Jodo Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-rahulraghuraj-av-9024297_14122022085038_1412f_1670988038_617.jpg)
पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कई मौकों पर वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना की है. वो भारत के आर्थिक विकास और राजकोषीय घाटे पर चिंता व्यक्त करते रहे हैं. राजन ने अपनी पुस्तक - आई डू व्हाट आई डू - में खुलासा विमुद्रीकरण को सपोर्ट न करने का कारण बताया था. प्रखर अर्थशास्त्री का कहना था कि उन्होंने इसका समर्थन नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि ये विघटनकारी निर्णय है. इससे दीर्घकालिक लाभ नहीं होगा.
![Raghuram Rajan In Bharat Jodo Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-rahulraghuraj-av-9024297_14122022085038_1412f_1670988038_701.jpg)
सवाई माधोपुर में आज अंतिम दिन- सवाई माधोपुर जिले में तीसरा और अंतिम दिन है. यात्रा आज दोपहर बाद दौसा जिले में प्रवेश कर जाएगी. सुबह सवाई माधोपुर जिले के दहलोद मोड़ में रात्रि विश्राम करने के बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए. आज भारत जोड़ो यात्रा करीब 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी. रोज की तरह आज भी पार्टी दिग्गज मीडिया को ब्रीफ करेंगे. आज दोपहर 11:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी कम्युनिकेशन जयराम रमेश मीडिया ब्रीफिंग करेंगे.