ETV Bharat / bharat

अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हैं पुत्र - former presdient pranab mukherjee son

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

अभिजीत मुखर्जी आज टीएमसी में होंगे शामिल
अभिजीत मुखर्जी आज टीएमसी में होंगे शामिल
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद कई नेता राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो रहे हैं. पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) भी पार्टी का दामन छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे. ताजा घटनाक्रम में सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) भी तृणमूल में शामिल हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी संग एक बैठक की थी. उसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही वह पार्टी ज्वाइन करेंगे. तृणमूल कांग्रेस महासचिव और राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय आज एक प्रेस मीट को संबोधित करेंगे. हालांकि, न तो मुखर्जी और न ही तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई बयान जारी किया गया है.

पढ़ें: बढ़ते ईंधन के दाम, टीएमसी नेताओं ने की पीएम मोदी की आलोचना

विधान सभा चुनाव के बाद कई नेताओं ने जाहिर की इच्छा

बता दें कि हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय (Shubhranshu Roy) ने तृणमूल ज्वाइन किया है. इससे इतर कई बीजपी नेताओं के भी टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद कई नेता राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो रहे हैं. पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) भी पार्टी का दामन छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे. ताजा घटनाक्रम में सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) भी तृणमूल में शामिल हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी संग एक बैठक की थी. उसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही वह पार्टी ज्वाइन करेंगे. तृणमूल कांग्रेस महासचिव और राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय आज एक प्रेस मीट को संबोधित करेंगे. हालांकि, न तो मुखर्जी और न ही तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई बयान जारी किया गया है.

पढ़ें: बढ़ते ईंधन के दाम, टीएमसी नेताओं ने की पीएम मोदी की आलोचना

विधान सभा चुनाव के बाद कई नेताओं ने जाहिर की इच्छा

बता दें कि हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय (Shubhranshu Roy) ने तृणमूल ज्वाइन किया है. इससे इतर कई बीजपी नेताओं के भी टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.