ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती - महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti's car meets with accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार गुरुवार को अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Mehbooba Mufti's car meets with accident
महबूबा मुफ्ती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:42 PM IST

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कार गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पूर्व सीएम बाल-बाल बच गईं. बता दें, पूर्व सीएम की कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते वक्त संगम बिजबेहरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम क्षेत्र में महबूबा मुफ्ती की कार एक ट्रक से टकरा जाने के कारण सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

  • PDP chief Mehbooba Mufti’s car met with an accident en route to Anantnag in J&K today. The former CM & her security officers escaped unhurt without any serious injuries: PDP Media Cell pic.twitter.com/k8R6VUTA3B

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं : बता दें, महबूबा मुफ्ती अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई, हालांकि इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई. एक अधिकारी ने कहा कि घटना में उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी और ड्राइवर को मामूली चोटें आई है.

इल्तिजा मुफ्ती ने ईश्वर का जताया आभार : इस हादसे के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कार आज अनंतनाग के रास्ते में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई. ईश्वर की कृपा से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सकुशल बच गए हैं. जिसके बाद पीडीपी अध्यक्ष अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ीं.

  • Ms Mufti’s car met with a terrible accident enroute Anantnag today . Thanks to the grace of god she & her security officers escaped unhurt without any serious injuries.

    — Iltija Mufti (@IltijaMufti_) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग : पीटीआई भाषा मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती के सुरक्षित होने पर राहत व्यक्त करते हुए दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की मांग की है.अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि यह जानकर राहत महसूस कर रहा हूं कि महबूबा मुफ्ती साहिबा दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी. अगर उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी थी, तो उससे तुरंत निपटा जाना चाहिए.

  • Glad to hear that @MehboobaMufti Sahiba escaped injury in what could have been a very serious incident. I expect the government to enquire in to the circumstances of the accident. Any gaps in her security that contributed to this accident must be addressed immediately. https://t.co/ELXb2sHhNt

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कार गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पूर्व सीएम बाल-बाल बच गईं. बता दें, पूर्व सीएम की कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते वक्त संगम बिजबेहरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम क्षेत्र में महबूबा मुफ्ती की कार एक ट्रक से टकरा जाने के कारण सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

  • PDP chief Mehbooba Mufti’s car met with an accident en route to Anantnag in J&K today. The former CM & her security officers escaped unhurt without any serious injuries: PDP Media Cell pic.twitter.com/k8R6VUTA3B

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं : बता दें, महबूबा मुफ्ती अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई, हालांकि इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई. एक अधिकारी ने कहा कि घटना में उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी और ड्राइवर को मामूली चोटें आई है.

इल्तिजा मुफ्ती ने ईश्वर का जताया आभार : इस हादसे के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कार आज अनंतनाग के रास्ते में एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई. ईश्वर की कृपा से वह और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सकुशल बच गए हैं. जिसके बाद पीडीपी अध्यक्ष अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ीं.

  • Ms Mufti’s car met with a terrible accident enroute Anantnag today . Thanks to the grace of god she & her security officers escaped unhurt without any serious injuries.

    — Iltija Mufti (@IltijaMufti_) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग : पीटीआई भाषा मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती के सुरक्षित होने पर राहत व्यक्त करते हुए दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की मांग की है.अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि यह जानकर राहत महसूस कर रहा हूं कि महबूबा मुफ्ती साहिबा दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी. अगर उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी थी, तो उससे तुरंत निपटा जाना चाहिए.

  • Glad to hear that @MehboobaMufti Sahiba escaped injury in what could have been a very serious incident. I expect the government to enquire in to the circumstances of the accident. Any gaps in her security that contributed to this accident must be addressed immediately. https://t.co/ELXb2sHhNt

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.