ETV Bharat / bharat

गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:26 PM IST

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और राज्य चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम आज गोवा के दो दिवसीय दौरे पर वापस आ गए हैं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पणजी में कहा कि गोवा में राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला आलाकमान करेगा.

गोवा में अन्य दलों के
गोवा में अन्य दलों के

पणजी: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और राज्य चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम आज गोवा के दो दिवसीय दौरे पर वापस आ गए हैं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पणजी में कहा कि गोवा में राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला आलाकमान करेगा. चिदंबरम ने यह भी कहा कि फिलहाल वह पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देंगे. गोवा में भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है और छोटे व्यवसाय खत्म हो रहे हैं. 2022 के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो प्रदेश की जनता के दिन एक बार फिर अच्छे होंगे. चिदंबरम ने यह भी कहा कि इस समय कांग्रेस की लहर है. पणजी के पूर्व मेयर और मौजूदा पार्षद उदय मंडाकायकर सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.

गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम
गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम

दो दिवसीय दौरे से आज वापस लौटे पी चिदंबरम

गोवा दौरे से लौटकर आए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और राज्य चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम ने राज्य के नेताओं के साथ बातचीत किए. गोवा फॉरवर्ड और एनसीपी के साथ गठबंधन पर चर्चा किया.. इस बीच गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी कांग्रेस को गठबंधन पर फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है.

गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम
गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हाल ही में हुबली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य में राजनीति और चुनाव पर चर्चा की. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी 40 सीटों पर बिना किसी पार्टी से गठबंधन किए अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ईटीवी भारत को बताया कि अमित शाह की बैठक के दौरान राज्य में चुनावों पर चर्चा हुई है.

सीएम प्रमोद सावंत ने अमित शाह से की मुलाकात
सीएम प्रमोद सावंत ने अमित शाह से की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आज से दो दिवसीय यात्रा पर गोवा वापस आ गए हैं, आज और कल वह राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थानीय नेतृत्व के सलाह से उम्मीदवारी प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे. राज्य के महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर फैसला किया जाएगा. इस बीच, चिदंबरम आज गठबंधन को लेकर जो ऐलान कर रहे हैं, उस पर राज्य के सभी राजनीतिक दलों की पैनी नजर है.

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने अभी दो दिन पहले ही राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव रखा था. गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को लेकर अड़ी हुई है. उन्होंने मानसून सत्र के तुरंत बाद गठबंधन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस ने अभी भी इस फैसले को बरकरार रखा था. हालांकि गणेश चतुर्थी से पहले गोवा फॉरवर्ड के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कांग्रेस को गठबंधन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- 'दिनदहाड़े लूट'

पणजी के भाजपा विधायक बाबुश मोनसारत के कट्टर समर्थक और पणजी के पूर्व महापौर उदय मदकाइकर हाल ही में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में लौटे हैं. उन्होंने पणजी नगर निगम के प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त की थी.

पणजी: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और राज्य चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम आज गोवा के दो दिवसीय दौरे पर वापस आ गए हैं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पणजी में कहा कि गोवा में राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने का फैसला आलाकमान करेगा. चिदंबरम ने यह भी कहा कि फिलहाल वह पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देंगे. गोवा में भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है और छोटे व्यवसाय खत्म हो रहे हैं. 2022 के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो प्रदेश की जनता के दिन एक बार फिर अच्छे होंगे. चिदंबरम ने यह भी कहा कि इस समय कांग्रेस की लहर है. पणजी के पूर्व मेयर और मौजूदा पार्षद उदय मंडाकायकर सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.

गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम
गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम

दो दिवसीय दौरे से आज वापस लौटे पी चिदंबरम

गोवा दौरे से लौटकर आए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और राज्य चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम ने राज्य के नेताओं के साथ बातचीत किए. गोवा फॉरवर्ड और एनसीपी के साथ गठबंधन पर चर्चा किया.. इस बीच गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी कांग्रेस को गठबंधन पर फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है.

गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम
गोवा में अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: पी चिदंबरम

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने हाल ही में हुबली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य में राजनीति और चुनाव पर चर्चा की. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी 40 सीटों पर बिना किसी पार्टी से गठबंधन किए अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ईटीवी भारत को बताया कि अमित शाह की बैठक के दौरान राज्य में चुनावों पर चर्चा हुई है.

सीएम प्रमोद सावंत ने अमित शाह से की मुलाकात
सीएम प्रमोद सावंत ने अमित शाह से की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आज से दो दिवसीय यात्रा पर गोवा वापस आ गए हैं, आज और कल वह राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थानीय नेतृत्व के सलाह से उम्मीदवारी प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे. राज्य के महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर फैसला किया जाएगा. इस बीच, चिदंबरम आज गठबंधन को लेकर जो ऐलान कर रहे हैं, उस पर राज्य के सभी राजनीतिक दलों की पैनी नजर है.

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने अभी दो दिन पहले ही राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव रखा था. गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को लेकर अड़ी हुई है. उन्होंने मानसून सत्र के तुरंत बाद गठबंधन का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस ने अभी भी इस फैसले को बरकरार रखा था. हालांकि गणेश चतुर्थी से पहले गोवा फॉरवर्ड के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कांग्रेस को गठबंधन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया है.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा- 'दिनदहाड़े लूट'

पणजी के भाजपा विधायक बाबुश मोनसारत के कट्टर समर्थक और पणजी के पूर्व महापौर उदय मदकाइकर हाल ही में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में लौटे हैं. उन्होंने पणजी नगर निगम के प्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त की थी.

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.