नई दिल्ली : केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे एवं कद्दावर नेता विजयन थॉमस भाजपा में शामिल हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
इस मौके पर अरुण सिंह ने कहा कि विजयन थॉमस के भाजपा में आने से केरल में पार्टी मजबूत होगी. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह कन्फ्यूज है. कांग्रेस एक परिवार तक सीमित रह गई है. बड़े नेताओं की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस को आगे बढ़ाने में विजयन का अहम योगदान है.
वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद विजयन थॉमस ने कहा, 'मैं पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूं. मोदी सरकार के शासनकाल में देश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. केरल कांग्रेस के कई बड़े नेता मेरे संपर्क में हैं, जो जल्द भाजपा का दामन थामेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार टूट रही है. कई नाराज नेताओं ने G-23 समूह बना लिया है.
यह भी पढ़ें- केरल चुनाव : पलक्कड़ विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं मेट्रो मैन ई. श्रीधरन
थॉमस ने कहा कि केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. पूरी मजबूती के साथ हम लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे. पहले के मुकाबले केरल में भाजपा काफी मजबूत हुई है. केरल की जनता काफी उम्मीदों के साथ भाजपा की तरफ देख रही है.