ETV Bharat / bharat

Bihar Politics : मांझी का छलका दर्द, कहा- 'राजगीर की तरह होना चाहिए था गया का विकास, लेकिन..' - etv bharat news

गया में एक दिवसीय तपोवन महोत्सव संपन्न (One Day Tapovan Festival Concluded In Gayal) हो गया. इस मौके पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार का बिना नाम लिया उनपर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह नालंदा का विकास हो रहा है, उस तरह गया का भी विकास होना चाहिए. मैं कुछ दिन और मुख्यमंत्री रहते तो इस पूरे इलाके का विकास कर देता. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:42 PM IST

जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

गया: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) का दर्द एक बार फिर से सामने आया है. इस बार उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जिस तरह से आप नालंदा पर ध्यान दे रहे हैं. ठीक उसी तरह हमारे इलाके यानी गया पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें. इस जिले को भी पर्यटन का हब बनाएं. यहां का अब तक बहुत विकास हो जाना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के साथ अन्याय हो रहा है. ये बात उन्होंने गया मे तोपवन महोत्सव के समापन पर कही थी.

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: गया के तपोवन में संक्रांति का महत्व, ब्रह्मा जी के बेटों के नाम पर बने हैं कुंड

जीतन राम मांझी का दर्द फिर छलका : गौरतलब है कि जीतन राम मांझी तपोवन महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शिरकत की थी. इसी दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि तपोवन को पर्यटक हब बनना चाहिए था. यह पर्यटन की राजधानी है. और इन क्षेत्रों का विकास नहीं होना, इन क्षेत्रों के लिए अन्याय हो रहा है. अगर मुझे कुछ समय तक मुख्यमंत्री बनने का और मौका मिला होता तो यहां विकास जरूर करता. मांझी यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए यह कहा डाला कि, आज राज्य में राजगीर के अंदर जिस तरह से विकास हुआ है यह बिहार के लिए बहुत अच्छी बात है.

जीतन राम मांझी, HAM संरक्षक
जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

'राजगीर के अंदर जिस तरह से विकास हुआ है यह बिहार के लिए बहुत अच्छी बात है. लेकिन, उसी तरह गया का विकास होना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के लोगों के साथ अन्याय हुआ है. इस इलाके पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है. जब मैं सीएम था तो इसके विकास को लेकर सोचा था. पूरा प्लान मेरे दिमाग में था, लेकिन मुझे समय ही बेहद कम मिला. कुछ और समय मिलता तो इस क्षेत्र का विकास कर देता ' : जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : इसके आगे मांझी ने कहा कि, हम अपना दुख कह रहे हैं, किसी की शिकायत नहीं कर रहे हैं. मैं उम्र में नीतीश कुमार से पांच साल बड़े होने के नाते एक सलाह और परामर्श देना चाहता हूं कि, आप 18 साल तक सीएम रहे हैं और आशीर्वाद देते हैं कि पांच साल और सीएम रहें, लेकिन यह सब काम करा दीजिए तो हम आपके साथ हैं और साथ देंगे. राजगीर राजा का घर था और यह तपोवन है जिसका महत्व काफी है.

'तपोवन का विकास नहीं होना इस इलाके के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. अगर कुछ दिन हमें (सीएम पद का) और मौका मिलता, तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होता. इस क्षेत्र में, कुर्किहार, आराही और गहलौर और बीच में तपोवन है. हम रहते तो इसे पर्यटन की राजधानी बना देते और हजारों पर्यटक यहां पर आते हैं. यह राजगीर से कम नहीं होता.' - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

'गया में विकास होना बहुत जरूरी' : मांझी के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत में उफान आना तय माना जा रहा है. गौरतलब हो कि मकर संक्रांति को लेकर हर साल गया के मोहडा प्रखंड में तपोवन महोत्सव मनाया जाता है. तपोवन के मकर संक्रांति का पुराने जमाने से बहुत बड़ा महत्व है. तपोवन महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने किया. एक दिवसीय तपोवन महोत्सव संपन्न भी हो गया. लेकिन इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम के कही बातों से बिहार में सियासी उबला आना तय है. तपोवन महोत्सव में देश की प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने गीत गाकर समा बांध दिया था.

जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

गया: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) का दर्द एक बार फिर से सामने आया है. इस बार उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी जिस तरह से आप नालंदा पर ध्यान दे रहे हैं. ठीक उसी तरह हमारे इलाके यानी गया पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें. इस जिले को भी पर्यटन का हब बनाएं. यहां का अब तक बहुत विकास हो जाना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के साथ अन्याय हो रहा है. ये बात उन्होंने गया मे तोपवन महोत्सव के समापन पर कही थी.

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: गया के तपोवन में संक्रांति का महत्व, ब्रह्मा जी के बेटों के नाम पर बने हैं कुंड

जीतन राम मांझी का दर्द फिर छलका : गौरतलब है कि जीतन राम मांझी तपोवन महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शिरकत की थी. इसी दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि तपोवन को पर्यटक हब बनना चाहिए था. यह पर्यटन की राजधानी है. और इन क्षेत्रों का विकास नहीं होना, इन क्षेत्रों के लिए अन्याय हो रहा है. अगर मुझे कुछ समय तक मुख्यमंत्री बनने का और मौका मिला होता तो यहां विकास जरूर करता. मांझी यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए यह कहा डाला कि, आज राज्य में राजगीर के अंदर जिस तरह से विकास हुआ है यह बिहार के लिए बहुत अच्छी बात है.

जीतन राम मांझी, HAM संरक्षक
जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

'राजगीर के अंदर जिस तरह से विकास हुआ है यह बिहार के लिए बहुत अच्छी बात है. लेकिन, उसी तरह गया का विकास होना चाहिए था, लेकिन इन इलाकों के लोगों के साथ अन्याय हुआ है. इस इलाके पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है. जब मैं सीएम था तो इसके विकास को लेकर सोचा था. पूरा प्लान मेरे दिमाग में था, लेकिन मुझे समय ही बेहद कम मिला. कुछ और समय मिलता तो इस क्षेत्र का विकास कर देता ' : जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : इसके आगे मांझी ने कहा कि, हम अपना दुख कह रहे हैं, किसी की शिकायत नहीं कर रहे हैं. मैं उम्र में नीतीश कुमार से पांच साल बड़े होने के नाते एक सलाह और परामर्श देना चाहता हूं कि, आप 18 साल तक सीएम रहे हैं और आशीर्वाद देते हैं कि पांच साल और सीएम रहें, लेकिन यह सब काम करा दीजिए तो हम आपके साथ हैं और साथ देंगे. राजगीर राजा का घर था और यह तपोवन है जिसका महत्व काफी है.

'तपोवन का विकास नहीं होना इस इलाके के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. अगर कुछ दिन हमें (सीएम पद का) और मौका मिलता, तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होता. इस क्षेत्र में, कुर्किहार, आराही और गहलौर और बीच में तपोवन है. हम रहते तो इसे पर्यटन की राजधानी बना देते और हजारों पर्यटक यहां पर आते हैं. यह राजगीर से कम नहीं होता.' - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

'गया में विकास होना बहुत जरूरी' : मांझी के इस बयान के बाद अब बिहार की सियासत में उफान आना तय माना जा रहा है. गौरतलब हो कि मकर संक्रांति को लेकर हर साल गया के मोहडा प्रखंड में तपोवन महोत्सव मनाया जाता है. तपोवन के मकर संक्रांति का पुराने जमाने से बहुत बड़ा महत्व है. तपोवन महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने किया. एक दिवसीय तपोवन महोत्सव संपन्न भी हो गया. लेकिन इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम के कही बातों से बिहार में सियासी उबला आना तय है. तपोवन महोत्सव में देश की प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने गीत गाकर समा बांध दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.