पटना/नई दिल्ली: आज दिल्ली के जंतर मंतर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जीतनराम मांझी का धरना-प्रदर्शन होगा. सुबह के 11 बजे से उनका विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. जिसमें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देशभर से दलित समाज के लोगों का जुटान होगा. इसके लिए मांझी ने देश के तमाम दलित सांसदों को पत्र लिखकर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
जीतनराम मांझी ने दलित सांसदों को निमंत्रण भेजा: हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने चिट्टी के माध्यम से दलित सांसदों से उस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. मांझी ने कहा कि जंतर मंतर पर दलित और महिला के सम्मान के लिए सभी लोग जुटें और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज बुलंद करने में सहयोग करें.
दिल्ली में 'दलित व महिला स्वाभिमान सभा': हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से जारी पत्र के मुताबिक पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का अपमान किया. साथ ही महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, उससे देशभर के दलितों और महिलाओं में काफी आक्रोश है. ऐसे में देशभर के विभिन्न दलित संगठनों द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय 'दलित व महिला स्वाभिमान सभा' का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में जीतनराम मांझी, पूर्व मंत्री और हम अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहेंगे.
मांझी के साथ नीतीश की 'तू-तड़ाक': दरअसल, पिछले दिनों शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के बीच काफी तीखी बहस हुई थी. सीएम ने मांझी के साथ 'तू-तड़ाक' जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. साथ ही कहा था, 'मेरी वजह से तुम मुख्यमंत्री बने थे. तुमको मुख्यमंत्री बनाना मेरी मूर्खता थी. तुमको कुछ भी नहीं आता है.' वहीं, उससे एक दिन पहले नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने अगले दिन माफी मांग ली थी.
"मैं समझता हूं कि उन्होंने (नीतीश कुमार) सिर्फ जीतन राम मांझी का अपमान नहीं किया बल्कि बिहार और हिंदुस्तान के सभी दलित लोगों का अपमान किया. एक राज्य का मुख्यमंत्री जो 13 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके मुख से ऐसी चीजें आना विषादनीय है"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें:
'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार
Nitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'