ETV Bharat / bharat

विदेश सचिव श्रृंगला दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे

नेपाल के विदेश भरत राज पौडेल ने भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला को नेपाल आने का न्योता दिया है. बता दें, इससे पहले दोनों देशों के बीच काफी विवाद भी चल रहा था. इनके दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट आएगी.

harsh v shringla visits nepal
नेपाली विदेश सचिव से मुलाकात करते विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 1:37 PM IST

काठमांडू : भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे. इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे.

दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर उपजे विवाद के बीच नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है.

नेपाली विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी है.

  • Kathmandu: Foreign Secretary Harsh V Shringla arrives in Nepal for a 2-day official visit. This is his first visit to Nepal since he assumed charge.

    He says, "We've a very strong relationship with Nepal. Our endeavour will be to see how we can take the relationship forward." pic.twitter.com/xLJpBB93nU

    — ANI (@ANI) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे जिसमें वह नेपाल और भारत के बीच सहयोग के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. श्रृंगला, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भी मुलाकात करेंगे.

  • Kathmandu: Foreign Secretary Harsh V Shringla holds bilateral talks with Nepal Foreign Secretary Bharat Raj Paudyal

    Foreign Secretary Shringla is on a 2-day official visit to Nepal. pic.twitter.com/vZy8AoevcP

    — ANI (@ANI) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे.

शुक्रवार को श्रृंगला, काठमांडू में एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें: सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव जाएंगे नेपाल

दोनों देशों के बीच कम हो रहा तनाव

बता दें, भारत और नेपाल के बीच इस साल कई बार तनाव और तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. भारत ने कालापानी क्षेत्र में नई और हाईटेक रोड बनाई. वहीं, नेपाल ने इसे अपना क्षेत्र बताते हुए दावा किया कि भारत ने गैरकानूनी तौर पर सड़क बनाई है. नेपाल ने नया नक्शा भी जारी कर दिया. इसके बाद भारत के आर्मी चीफ ने कहा कि नेपाल किसी और के इशारे पर ऐसा कर रहा है. जनरल नरवणे का इशारा साफ तौर पर चीन की तरफ था.

काठमांडू : भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे. इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे.

दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर उपजे विवाद के बीच नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है.

नेपाली विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी है.

  • Kathmandu: Foreign Secretary Harsh V Shringla arrives in Nepal for a 2-day official visit. This is his first visit to Nepal since he assumed charge.

    He says, "We've a very strong relationship with Nepal. Our endeavour will be to see how we can take the relationship forward." pic.twitter.com/xLJpBB93nU

    — ANI (@ANI) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे जिसमें वह नेपाल और भारत के बीच सहयोग के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. श्रृंगला, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भी मुलाकात करेंगे.

  • Kathmandu: Foreign Secretary Harsh V Shringla holds bilateral talks with Nepal Foreign Secretary Bharat Raj Paudyal

    Foreign Secretary Shringla is on a 2-day official visit to Nepal. pic.twitter.com/vZy8AoevcP

    — ANI (@ANI) November 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे.

शुक्रवार को श्रृंगला, काठमांडू में एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें: सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव जाएंगे नेपाल

दोनों देशों के बीच कम हो रहा तनाव

बता दें, भारत और नेपाल के बीच इस साल कई बार तनाव और तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. भारत ने कालापानी क्षेत्र में नई और हाईटेक रोड बनाई. वहीं, नेपाल ने इसे अपना क्षेत्र बताते हुए दावा किया कि भारत ने गैरकानूनी तौर पर सड़क बनाई है. नेपाल ने नया नक्शा भी जारी कर दिया. इसके बाद भारत के आर्मी चीफ ने कहा कि नेपाल किसी और के इशारे पर ऐसा कर रहा है. जनरल नरवणे का इशारा साफ तौर पर चीन की तरफ था.

Last Updated : Nov 26, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.