भुवनेश्वर : भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. इस दौरान व्यापार, पर्यटन, तकनीक और निवेश को और बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के प्रयासों पर चर्चा की गई.
साथ ही पासपोर्ट सेवाओं में वृद्धि के अलावा खेल और खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा के प्रयास पर विचार-विमर्श किया गया. इसी क्रम में श्रृंगला ने भुवनेश्वर में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जापान निवेश संगोष्ठी में भी भाग लिया.
ये भी पढ़ें - अफगानिस्तान से उत्पन्न किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयार रहना होगा : श्रृंगला
वहीं संवाददाताओं से बात करते हुए विदेश सचिव श्रृंगला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे उम्मीद है कि डब्ल्यूएचओ से कोवैक्सीन की मंजूरी जल्द से जल्द मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी प्रक्रिया है न कि प्रशासनिक या राजनीतिक प्रक्रिया.