ETV Bharat / bharat

सिद्धू पर तिवारी का निशाना: ISI और पाकिस्तानी सेना के गठजोड़ का मोहरा हैं इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को 'बड़ा भाई' कहने पर पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) घिरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू की ही पार्टी ने नेता मनीष तिवारी ने इमरान खान को ISI और पाकिस्तानी सेना के गठजोड़ का मोहरा बताया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:33 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने के लिए अपनी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इमरान भारत के लिए आईएसआई एवं पाकिस्तानी सेना के उस गठजोड़ का मोहरा हैं, जो पंजाब में हथियार एवं मादक पदार्थ तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भेजता है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'इमरान खान भले ही किसी के भाई हों, लेकिन भारत के लिए वह पाकिस्तानी तंत्र के भीतर के आईएसआई-सेना के उस गठजोड़ के मोहरा हैं जो पंजाब में ड्रोन हथियार और मादक पदार्थ भेजता है तथा जम्मू-कश्मीर में एलओसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के इस पार रोजाना आतंकवादी भेजता है.'

पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य ने सवाल किया, 'क्या हम पुंछ के अपने सैनिकों की शहादत इतनी जल्दी भूल गए?'

उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके 'बड़े भाई' जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने के लिए अपनी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इमरान भारत के लिए आईएसआई एवं पाकिस्तानी सेना के उस गठजोड़ का मोहरा हैं, जो पंजाब में हथियार एवं मादक पदार्थ तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भेजता है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'इमरान खान भले ही किसी के भाई हों, लेकिन भारत के लिए वह पाकिस्तानी तंत्र के भीतर के आईएसआई-सेना के उस गठजोड़ के मोहरा हैं जो पंजाब में ड्रोन हथियार और मादक पदार्थ भेजता है तथा जम्मू-कश्मीर में एलओसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के इस पार रोजाना आतंकवादी भेजता है.'

पंजाब के आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य ने सवाल किया, 'क्या हम पुंछ के अपने सैनिकों की शहादत इतनी जल्दी भूल गए?'

उल्लेखनीय है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके 'बड़े भाई' जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

पढ़ें- सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं

पढ़ें- पाकिस्तान का गुणगान करना कांग्रेस की पुरानी रवायत, राहुल के इशारे पर सिद्धू ने दिया बयान : पात्रा

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.