मुंबई : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाले फुटबॉलर प्रणब भोपले ने दूसरी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया है. फ्री स्टाइल फुटबॉल जैसे खेलों में करियर बनाने वाले प्रणव ने एक साल में ही दो रिकॉर्ड बना लिए हैं.
प्रणव के पास नाक और माथे पर फुटबॉल को संतुलित करने का रिकॉर्ड है. प्रणव ने एक मिनट में 81 बार नाक और माथे पर फुटबॉल संतुलन बनाया है. प्रणब पिछले तीन वर्षों से फ्रीस्टाइल फुटबॉल का अभ्यास कर रहे हैं.
एक ही समय में वह कई तकनीकों को सीख रहे हैं. इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रणब दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. किसी ने भी नाक और माथे पर फुटबॉल को संतुलित करने का रिकॉर्ड नहीं बनाया है.
इससे पहले अगस्त में प्रणब ने पहला रिकॉर्ड बनाया था. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.
पढ़ें :- हनुमान चालीसा पढ़कर 'इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड' में तन्मयी ने दर्ज किया नाम
रोजाना आठ घंटे अभ्यास
प्रणव ने कड़ी मेहनत कर नाक और माथे पर फुटबॉल का संतुलन बनाया है. वह हर दिन 8 से 10 घंटे लगातार अभ्यास करते हैं. प्रणब पिछले 3 सालों से इस रिकॉर्ड के लिए अभ्यास कर रहे थे. उन्होंने किसी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है बलिक उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है.