नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को भी लो वीजीविल्टी के कारण फ्लाइट में देरी होने का सिलसिला लगातार जारी है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:00 बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली 70 से ज्यादा फ्लाइट देरी से चल रही थी. खराब मौसम के कारण उड़ान सेवाओं पर काफी बुरा असर पड़ा है. इसकी वजह से ही कई फ्लाइट अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही है. इससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
-
#WATCH दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर की है। pic.twitter.com/lqXVGc1QiK
">#WATCH दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर की है। pic.twitter.com/lqXVGc1QiK#WATCH दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर की है। pic.twitter.com/lqXVGc1QiK
एयरपोर्ट पर एक हवाई यात्री ने बताया कि वह लोग न्यू इयर को सेलिब्रेट करने के लिए गंगटोक, सिक्किम जा रहे हैं, लेकिन उनकी फ्लाइट 2 घंटे विलंब से चल रही है. फ्लाइट डिले होने के कारण एक तरफ हवाई यात्री परेशान तो होते ही हैं दूसरी तरफ उनकी लगातार शिकायत रहती है, कि एयरपोर्ट पर उन्हें सही तरीके की जानकारी नहीं मिल पाती है. सिर्फ लोग डिस्प्ले बोर्ड को ही लगातार देखते रहते हैं.
गौरतलब है, कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण हवाई उड़ानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और आज शनिवार को लगातार छठे दिन हवाई यात्री परेशान हो रहे हैं. उनकी फ्लाइट 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक विलंब से चल रही है. कभी एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी जीरो हो जाती है, कभी 150 तो, कभी 400 तक पहुंचती है. यह हालत सुबह से लेकर दिन के 11:30 से 12:00 तक बना रहता है. जिसके वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों के लिए काफी परेशानियों का कारण बन रहा है.
यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट में विलंब होने के कारण उनको एयरपोर्ट के अंदर चेक इन करने से रोक दिया जाता है. इस वजह से वे लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं और अपने फ्लाइट की टाइमिंग का इंतजार कर किसी तरह समय बिताते रहते हैं. एयरपोर्ट प्रशासन को इसको लेकर कारगर कदम उठाना चाहिए.
-
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेन विलंब से चल रही हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/WOfKXW2IXP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेन विलंब से चल रही हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/WOfKXW2IXP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेन विलंब से चल रही हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है। pic.twitter.com/WOfKXW2IXP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को विभिन्न राज्यों व दिल्ली के बीच चलने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसमें भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रक्सौल दिल्ली सदभावना एक्सप्रेस, बरौनी नई दिल्ली एक्सप्रेस, हैदराबाद नई दिल्ली एक्सप्रेस एसवीसी नई दिल्ली एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं. जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस पांच घंटे, राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें चार घंटे तक की देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोहरे के चलते फ्लाइट्स और ट्रेनें हुई प्रभावित, लोग हुए परेशान