पुंछ: जिले के सुरनकोट कस्बे में अचानक आई बाढ़ से वाहनों के साथ-साथ घरों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि करीब आधे घंटे तक भारी बारिश हुई, जिससे अचानक बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि अचानक आई बाढ़ में कई वाहन बह गए. शहर में मुख्य रूप से नालों के बंद होने के कारण हालात बिगड़े. कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे उनके अंदर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. एसडीएम सुरनकोट नहीम-उल-निसा भाटी ने बताया कि जल निकासी बंद होने से अचानक बाढ़ आ गई. एसडीएम ने कहा, 'हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सेना के बहादुर डॉग 'एक्सल' को दी गई श्रद्धांजलि