ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में हादसा : UP-MP के रहने वाले पांच छात्र नदी में डूबे - कृष्णा नदी में पांच छात्र डूबे

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पांच छात्र और शिक्षक कृष्णा नदी में डूब गए (five students and Teacher drown in Krishna river). सभी छात्र यूपी और एमपी के रहने वाले थे. शव निकाल लिए गए हैं.

five students and Teacher drown in Krishna river concept image
पांच छात्र नदी में डूबे (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 12:13 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शुक्रवार शाम एक वैदिक स्कूल के पांच छात्र और एक शिक्षक कृष्णा नदी में डूब गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह हादसा उस समय हुआ, जब वे दिन की कक्षाएं पूरी करने के बाद नदी में नहाने गए थे. उनके शवों को बाद में नदी से बाहर निकाला गया.

छात्रों की पहचान मध्य प्रदेश के शिव शर्मा (14), उत्तर प्रदेश के नीतीश कुमार दीक्षित (15), हर्षित शुक्ला (15), शुभम त्रिवेदी (17) और अंशुमन शुक्ला (14) के रूप में हुई है. शिक्षक गुंटूर जिले के नरसरावपेट के के. सुब्रह्मण्यम (24) थे. वे पांच साल से अतचाम्पेट मंडल में मडीपाडु स्थित स्वेता श्रृंगचलम वैदिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे.

आशंका जतायी जा रही है कि छात्र अनजाने में नदी में एक भंवर में फंस गए और डूब गए. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.

अमरावती : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शुक्रवार शाम एक वैदिक स्कूल के पांच छात्र और एक शिक्षक कृष्णा नदी में डूब गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह हादसा उस समय हुआ, जब वे दिन की कक्षाएं पूरी करने के बाद नदी में नहाने गए थे. उनके शवों को बाद में नदी से बाहर निकाला गया.

छात्रों की पहचान मध्य प्रदेश के शिव शर्मा (14), उत्तर प्रदेश के नीतीश कुमार दीक्षित (15), हर्षित शुक्ला (15), शुभम त्रिवेदी (17) और अंशुमन शुक्ला (14) के रूप में हुई है. शिक्षक गुंटूर जिले के नरसरावपेट के के. सुब्रह्मण्यम (24) थे. वे पांच साल से अतचाम्पेट मंडल में मडीपाडु स्थित स्वेता श्रृंगचलम वैदिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे.

आशंका जतायी जा रही है कि छात्र अनजाने में नदी में एक भंवर में फंस गए और डूब गए. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.

पढ़ें- तेलंगाना : नदी में डूबने से छह स्कूली छात्रों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.