आइजोल : असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के संयुक्त अभियान में म्यांमार के लावंगतलाई जिले के सीमावर्ती गांव से पांच आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. लालरुआत्किमा ने कहा कि घुसपैठिए म्यांमार में सशस्त्र संगठन अराकान लिबरेशन आर्मी (एएलए) के कैडर होने के संदेह के चलते पकड़े गए और उन्हें भारत और म्यांमार की सीमा से लगे दक्षिणी मिजोरम के लावंगतलाई जिले के काकिछुआ गांव से शुक्रवार रात को पकड़ा गया था.
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने एएलए कैडरों के कब्जे से एक 9 एमएम की पिस्तौल, एक प्वाइंट 38 रिवॉल्वर, 55 राउंड गोलियां और चार जिंदा ग्रेनेड बरामद किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चरमपंथियों को लवंगतलाई में जिला अदालत में पेश किया गया और उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे.
अदालत ने सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आगे की पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
मिजोरम की म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है.
इसे भी पढ़ें- भारत-भूटान सीमा से भारी मात्रा में हथियार बरामद