प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक घर के अंदर से पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि चार की धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है, जबकि परिवार के मुखिया का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. मरने वालों में राहुल तिवारी, उनकी पत्नी प्रीति और तीन बेटियां शामिल हैं. महिला और उसकी तीन बेटियों की हत्या की गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आलाधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए गए हैं. साथ ही डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. घर के मुखिया का शव फंदे से लटका मिला है, इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि कहीं पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली. बहरहाल पुलिस की तरफ से इस घटना के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : खाने में नमक ज्यादा होने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या