चमोली : उत्तराखंड में चमोली जिले के घाट ब्लॉक के एक दूरस्थ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (five members of a family died) का मामला सामने आया है. मृतकों में परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चमोली (SDM Chamoli) सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, घुनी गांव निवासी दिनेश लाल पीआरडी में कार्यरत थे. ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश लाल का शव रस्सी से लटका मिला और बाकी चार सदस्य संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर ही मृत पाए गए. दिनेश का शव घर के एक कमरे में रस्सी के सहारे छत पर लगे हुक पर फांसी से लटका हुआ था.
नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतकों में दिनेश लाल (38 वर्ष), उनकी पत्नी बीरा देवी (35 वर्ष), बेटी नेहा (13 वर्ष), बेटा अरुण (8 वर्ष) व बेटा अक्षय (7 वर्ष) शामिल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.