चंडीगढ़: पंजाब के बटाला में रविवार की शाम कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक लड़का घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
थाना रंगर नांगल के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदर सिंह ने कहा, 'कार में छह लोग सवार थे. वे बटाला से चहलकलां जा रहे थे, जो जालंधर रोड पर बटाला से लगभग सात किलोमीटर दूर है. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.' उन्होंने बताया कि हादसे में तीन साल की बच्ची समेत कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि हादसे में 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया, जिसे बटाला सिविल अस्पताल से अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.
इससे पहले एक जनवरी को पंजाब के अमृतसर में तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि ऑटो सवार लोग खासा स्थित शेलर से मजदूरी के बाद वापस लौट रहे थे. इससे पहले नए साल की पहली सुबह दो अन्य जगहों से हादसों की खबर आई.
वहीं, तीन दिसंबर को पंजाब के तरन तारन में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई स्कूली बच्चों के जख्मी हो गए. इस घटना में स्कूल बस के ड्राइवर और एक 8 साल की बच्ची की मौत हुई. तरन तारन के गोइंदवाल रोड पर धुंध के कारण स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हुई.
(एक्सट्रा इनपुट भाषा)