इंफाल : मणिपुर में उग्रवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है. उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें पांच आम नागरिकों की मौत हो गई है.
दरअसल, सुरक्षाबलों द्वारा मौत की घाट उतारे गए दो उग्रवादियों का अंतिम संस्कार हो रहा था तभी वहां जमा हुए लोगों पर कुकी उग्रवादियों ने हमला कर दिया.
पढ़ें :- पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया
IG लुनसिह किपगन (Lunseih Kipgen) ने बताया, 'इस फायरिंग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. तीन के शव बरामद हो चुके हैं. सर्च आपरेशन जारी है.
इससे पहले 9 अक्टूबर को भारतीय सेना के स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स के सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. 10 अक्टूबर को इलाके की घेराबंदी कर दी गई. ऑपरेशन में मणिपुर के हिंगोजंग गांव में चार विद्रोहियों को मार गिराया गया था.