ETV Bharat / bharat

ओडिशा के बलांगीर में पांच दिनों तक काले धन की गिनती

ओडिशा के बलांगीर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बड़े पैमाने पर काले धन के खिलाफ अभियान चलाया गया. रेड के दौरान जब्त किए धन की गिनती 5 दिनों तक लगातार जारी रही. Five days counting liquor empire black money

five-days-of-non-stop-counting-liquor-empire-black-money-counting-over balangir odisha
पांच दिनों की लगातार गिनती, शराब साम्राज्य का काला धन खत्म
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 11:02 AM IST

बलांगीर: पांच दिनों की लगातार गिनती के बाद शराब साम्राज्य के काले धन की गिनती खत्म हो गई है. हालांकि रुपयों की गिनती रविवार को पूरी हो गई, लेकिन इसकी सही रकम अभी भी पता नहीं चल पाई है. बताया गया है कि 1 या 2 दिन के अंदर पता चल जाएगा कि कितना पैसा जब्त किया गया है. अनुमान है कि जब्त की गई रकम 300 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. बलांगीर स्थित एसबीआई हेड ऑफिस में पिछले पांच दिनों से गिनती चल रही है.

176 बैगों में रखी नकदी को गिनती के लिए पास की एसबीआई शाखा में ले जाया गया. बाद में टिटिलागढ़ और संबलपुर में देशी शराब निर्माण इकाइयों से भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की गई. जब्त नकदी को दो वैन में संबलपुर एसबीआई शाखा ले जाया गया. पांचवें दिन भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में आईटी की छापेमारी जारी रही. कल रात (रविवार) तक पैसों से भरे सभी 176 बैगों की गिनती कर ली गई.

इन सबका हिसाब अभी नहीं लगाया जा सका है. अभी तक पैसों की सही रकम या संख्या का पता नहीं चल पाया है. इस प्रक्रिया में कुछ दिन और लगेंगे और गणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितना पैसा जब्त किया गया है. वहीं, खबर है कि पैसों के साथ 60 किलो सोना भी जब्त किया गया है. भले ही यह अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.

इस संबंध में अभी तक न तो आईटी विभाग और न ही बैंक अधिकारियों ने कोई जानकारी दी है. विशेष रूप से आयकर अधिकारियों ने बुधवार को ओडिशा स्थित डिस्टिलरी फर्म बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर, सुंदरगढ़, भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, झारखंड के बोकारो में फर्म से जुड़े अन्य शराब व्यवसायियों से संबंधित विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में आईटी छापे, दो दिन में ₹46 करोड़ जब्त

बलांगीर: पांच दिनों की लगातार गिनती के बाद शराब साम्राज्य के काले धन की गिनती खत्म हो गई है. हालांकि रुपयों की गिनती रविवार को पूरी हो गई, लेकिन इसकी सही रकम अभी भी पता नहीं चल पाई है. बताया गया है कि 1 या 2 दिन के अंदर पता चल जाएगा कि कितना पैसा जब्त किया गया है. अनुमान है कि जब्त की गई रकम 300 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. बलांगीर स्थित एसबीआई हेड ऑफिस में पिछले पांच दिनों से गिनती चल रही है.

176 बैगों में रखी नकदी को गिनती के लिए पास की एसबीआई शाखा में ले जाया गया. बाद में टिटिलागढ़ और संबलपुर में देशी शराब निर्माण इकाइयों से भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की गई. जब्त नकदी को दो वैन में संबलपुर एसबीआई शाखा ले जाया गया. पांचवें दिन भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में आईटी की छापेमारी जारी रही. कल रात (रविवार) तक पैसों से भरे सभी 176 बैगों की गिनती कर ली गई.

इन सबका हिसाब अभी नहीं लगाया जा सका है. अभी तक पैसों की सही रकम या संख्या का पता नहीं चल पाया है. इस प्रक्रिया में कुछ दिन और लगेंगे और गणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितना पैसा जब्त किया गया है. वहीं, खबर है कि पैसों के साथ 60 किलो सोना भी जब्त किया गया है. भले ही यह अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है.

इस संबंध में अभी तक न तो आईटी विभाग और न ही बैंक अधिकारियों ने कोई जानकारी दी है. विशेष रूप से आयकर अधिकारियों ने बुधवार को ओडिशा स्थित डिस्टिलरी फर्म बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर, सुंदरगढ़, भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, झारखंड के बोकारो में फर्म से जुड़े अन्य शराब व्यवसायियों से संबंधित विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में आईटी छापे, दो दिन में ₹46 करोड़ जब्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.