भुवनेश्वर : ओडिशा में पांच दिवसीय कोणार्क उत्सव (31वां संस्करण) का आगाज हो चुका है. सूर्य मंदिर की पृष्ठभूमि में चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के कलाकार भाग लेते हैं. कार्यक्रम का आयोजन कोणार्क ओपन एयर ऑडिटोरियम में हो रहा है.
कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री, उड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति ज्योति प्रकाश पाणिग्रही द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इस दौरान स्कूल और शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, खेल और युवा सेवाएं तुषार कांति बेहरा पर्यटन सचिव विशाल देव और अन्य लोग मौजूद थे.
पढ़ें-तस्वीरों में देखें देव दीपावली की पूर्व संध्या पर चेत सिंह घाट का अद्भुत नजारा
उत्सव के पहले दिन अरुणा मोहंती और ओडिशा डांस अकादमी की मंडली ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया.
कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण इस वार्ष का आयोजन थोड़ा अलग है. उत्सव में देशभर से आए कलाकार तो भाग ले रहे हैं, लेकिन वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उत्सव को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है.