सुरेंद्रनगर (गुजरात) : गुजरात के ध्रंगध्रा के मेथन गांव के पास एक तालाब में डूबने से चार लड़िकयों समेत पांच बच्चों की मौत हो गई है. दरअसल, बच्चे मेथन और सरवल गांव के बीच तालाब में नहाने गए थे. जहां खेलते-खेलते बच्चे डूब गए. स्थानीय लोगों ने ध्रंगध्रा तालुका पुलिस को जानकारी दी. वहीं बच्चों की तलाश में एक बच्ची के पिता जब तालाब के पास पहुंचे तो एक लड़की का शव उतराता हुआ दिखा. इस पर उन्होंने चिल्लाकर और लोगों को बुलाया उसके बाद तैराक टीमों की मदद से सभी बच्चों के शव को बरामद किया गया. एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है. इन बच्चों की मौत से परिजन भी सदमे में हैं.
इस बारे में ध्रांगध्रा तालुका के मेथन गांव के सरपंच रंजनबा झाला ने कहा कि खेत मजदूर के रूप में काम करने आए दो आदिवासी परिवारों के पांच बच्चे इस तालाब में रोज स्नान करते थे. आज भी दैनिक दिनचर्या के अनुसार इस तालाब में नहाने गए थे और सभी की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में चार लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं. इसमें परसिंग उदयपुर जिले के बोड गांव के रहने वाले हैं जबकि दूसरे प्रताप मध्यप्रदेश के हरिराजपुर जिले के गमटा गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - ओडिशा: निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार बच्चों की डूब कर मौत