ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 1148 नए मामले, पांच में ओमीक्रोन की पुष्टि - Jammu Kashmir corona virus cases

कश्मीर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Kashmir) के अब तक पांच मामले सामने आए हैं. इनमें से चार मंगलवार को दर्ज किए गए. वहीं, मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से 1148 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Omicron in Kashmir
जम्मू कश्मीर में कोविड के मामले
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 11:06 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को कोरोना वायरस से 1148 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. प्रदेश में दैनिक मामलों में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, कश्मीर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Kashmir) के पांच मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में सोमवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया, जबकि आज चार और मामले सामने आए.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4542 हो गई है. उन्होंने बताया कि कुल मामले 3,46,506 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट हुए कुल मामलों में से जम्मू क्षेत्र में 640 रोगी मिले हैं जबकि कश्मीर क्षेत्र से 508 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 301 मामले मिले हैं. इसके बाद श्रीनगर जिले में 256 नए रोगी मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में 4810 रोगी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,37,150 रोगी संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

कश्मीर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक मीर मुश्ताक ने ट्वीट किया, ओमीक्रोन आखिरकार कश्मीर तक पहुंच ही गया, इससे संक्रमण के पांच मामले मिले हैं. सुरक्षित और स्वस्थ रहिए. कोविड के अनुरूप व्यवहार करें और नियमों का पलन करें.

बारामूला जिले के उरी और शोपियां जिले में ओमीक्रोन से संक्रमित एक-एक मरीज मिला है. इसी तरह तीन पर्यटकों को जांच में ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया. जम्मू-कश्मीर में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है. जम्मू में पिछले महीने तीन लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ें- डेल्टाक्रोन से नहीं घबराएं, कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन : विशेषज्ञ

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को कोरोना वायरस से 1148 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. प्रदेश में दैनिक मामलों में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, कश्मीर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron in Kashmir) के पांच मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में सोमवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया, जबकि आज चार और मामले सामने आए.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4542 हो गई है. उन्होंने बताया कि कुल मामले 3,46,506 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट हुए कुल मामलों में से जम्मू क्षेत्र में 640 रोगी मिले हैं जबकि कश्मीर क्षेत्र से 508 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 301 मामले मिले हैं. इसके बाद श्रीनगर जिले में 256 नए रोगी मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में 4810 रोगी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,37,150 रोगी संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

कश्मीर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक मीर मुश्ताक ने ट्वीट किया, ओमीक्रोन आखिरकार कश्मीर तक पहुंच ही गया, इससे संक्रमण के पांच मामले मिले हैं. सुरक्षित और स्वस्थ रहिए. कोविड के अनुरूप व्यवहार करें और नियमों का पलन करें.

बारामूला जिले के उरी और शोपियां जिले में ओमीक्रोन से संक्रमित एक-एक मरीज मिला है. इसी तरह तीन पर्यटकों को जांच में ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया. जम्मू-कश्मीर में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है. जम्मू में पिछले महीने तीन लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

यह भी पढ़ें- डेल्टाक्रोन से नहीं घबराएं, कोविड प्रोटोकॉल का करते रहें पालन : विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.