ETV Bharat / bharat

हरियाणा के सीएम का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार - सोनभद्र में मनोहर लाल खट्टर का फर्जी प्रमाण पत्र

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले 5 आरोपियों को सोनभद्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक स्वास्थ्य भवन लखनऊ में कार्यरत संविदा कर्मचारी भी है.

हरियाणा के सीएम का फर्जी मृत्यु प्रमाण
हरियाणा के सीएम का फर्जी मृत्यु प्रमाण
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 10:53 PM IST

जानकारी देते हुए डिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी

सोनभद्रः हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह का सोनभद्र पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया.

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ने जन्म मृत्यु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार ने पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पुत्र हरवंश लाल के नाम से 2 फरवरी 2023 को मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण संख्या D/2023.60339-000021 जारी किया गया है, जो कि फर्जी तरीके से बनाया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब इस बात की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि एफआईआर में जो मोबाइल नम्बर दर्ज है, वह आजमगढ़ निवासी प्रशांत मौर्य का था जोकि मोबाइल की दुकान चलाता है. उसने सिमकार्ड को मोनू शर्मा उर्फ शिवानन्द को दे रखा था. मोनू शर्मा का संबंध यशवंत सिंह से था, जो कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ में स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर है. यशवंत ने मोनू शर्मा के मोबाइल नंबर को पन्नूगंज की आईडी पर रजिस्टर किया, जिससे मोनू शर्मा को ओटीपी प्राप्त होने लगी और वह फर्जी तरीके से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने लगा. मोनू शर्मा ने ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त गिरोह के 5 सदस्य प्रशांत मौर्या निवासी, मोनू शर्मा उर्फ शिवानंद शर्मा, अंसार अहमद, मोहम्मद कैफ निवासी आजमगढ़ और जन्म मृत्यु आंकड़ा अनुभाग में स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर संविदा कर्मी यशवंत निवासी एटा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास घटना में प्रयुक्त 4 लैपटॉप और सात मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त मोनू शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जन्म एवं मृत्यु आंकड़ा अनुभाग में स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्य यशवंत द्वारा इन्हें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण जारी करने हेतु बनाए गए सी आर एस पोर्टल की आईडी व पासवर्ड दिए जाते हैं. उनके मोबाइल नंबर को उस आईडी पर पंजीकृत कर दिया जाता है. जिससे लागू करते समय ओटीपी भी मिल जाता है, इसकी सहायता से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करता है. मोनू ने बताया कि उन्हें प्रत्येक प्रमाण पत्र पर धनराशि मिलती है. 2 फरवरी 2023को एक व्यक्ति जिसका नाम पता वह लोग नहीं जानते हैं, मनोहर लाल पुत्र हरबंस लाल निवासी न्यू प्रेम नगर पोस्ट प्रेम नगर करनाल हरियाणा पिन नंबर 13201 का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उन्हें भेजा था. जिसे उन्होंने बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा दिया. इस कार्य के लिए उन्हें पैसे मिले थे. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में और जांच पड़ताल की जा रही है. ताकि हरियाणा के सीएम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के उद्देश्य के बारे में पता चल सके.

जानकारी देते हुए डिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी

सोनभद्रः हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह का सोनभद्र पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया.

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ने जन्म मृत्यु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार ने पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पुत्र हरवंश लाल के नाम से 2 फरवरी 2023 को मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण संख्या D/2023.60339-000021 जारी किया गया है, जो कि फर्जी तरीके से बनाया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब इस बात की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि एफआईआर में जो मोबाइल नम्बर दर्ज है, वह आजमगढ़ निवासी प्रशांत मौर्य का था जोकि मोबाइल की दुकान चलाता है. उसने सिमकार्ड को मोनू शर्मा उर्फ शिवानन्द को दे रखा था. मोनू शर्मा का संबंध यशवंत सिंह से था, जो कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ में स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर है. यशवंत ने मोनू शर्मा के मोबाइल नंबर को पन्नूगंज की आईडी पर रजिस्टर किया, जिससे मोनू शर्मा को ओटीपी प्राप्त होने लगी और वह फर्जी तरीके से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने लगा. मोनू शर्मा ने ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त गिरोह के 5 सदस्य प्रशांत मौर्या निवासी, मोनू शर्मा उर्फ शिवानंद शर्मा, अंसार अहमद, मोहम्मद कैफ निवासी आजमगढ़ और जन्म मृत्यु आंकड़ा अनुभाग में स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर संविदा कर्मी यशवंत निवासी एटा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास घटना में प्रयुक्त 4 लैपटॉप और सात मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त मोनू शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जन्म एवं मृत्यु आंकड़ा अनुभाग में स्टेट कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्य यशवंत द्वारा इन्हें जन्म एवं मृत्यु प्रमाण जारी करने हेतु बनाए गए सी आर एस पोर्टल की आईडी व पासवर्ड दिए जाते हैं. उनके मोबाइल नंबर को उस आईडी पर पंजीकृत कर दिया जाता है. जिससे लागू करते समय ओटीपी भी मिल जाता है, इसकी सहायता से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करता है. मोनू ने बताया कि उन्हें प्रत्येक प्रमाण पत्र पर धनराशि मिलती है. 2 फरवरी 2023को एक व्यक्ति जिसका नाम पता वह लोग नहीं जानते हैं, मनोहर लाल पुत्र हरबंस लाल निवासी न्यू प्रेम नगर पोस्ट प्रेम नगर करनाल हरियाणा पिन नंबर 13201 का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उन्हें भेजा था. जिसे उन्होंने बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा दिया. इस कार्य के लिए उन्हें पैसे मिले थे. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में और जांच पड़ताल की जा रही है. ताकि हरियाणा के सीएम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के उद्देश्य के बारे में पता चल सके.

Last Updated : Mar 3, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.