बेंगलुरु : एयरलाइन ने इंग्लैंड से पहली उड़ान आज सुबह 4:30 बजे भरी, जिसमें 240 यात्रियों ने सफर किया. एयरलाइन की ये उड़ान इग्लैंड से सुबह केम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की थी.
हवाई अड्डे पर यात्रियों का (RTPCR) परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण सरकार की तरफ से निशुल्क कराया जा रहा है. इस परीक्षण रिपोर्ट के लिए लगभग पांच घंटे का समय लगेगा, इस बीच कई यात्री अपने परीक्षण के लिए कतार में इंतजार करते दिखाई दिए.
पढ़ें : छत्तीसगढ़: 75 फीसदी महिलाओं के 'दम' पर लगेगा कोरोना का टीका
वहीं, टर्मिनल के अंदर 30 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. यात्री परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 12 कर्मचारी, पते को लिखने और मुहर लगाने के लिए राजस्व विभाग के छह कर्मचारी, रिपोर्ट आने तक टर्मिनल की निगरानी के लिए पांच पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
इग्लैंड से केम्पेगौडा पहुंची फ्लाइट में कुल 289 यात्री सवार थे, जिनमें 146 पुरुष, 95 महिलाएं, 32 बच्चे और 16 चालक दल के सदस्य थे. उनमें से चार की रिपोर्ट संदिग्ध है. वहीं, अन्य सभी यात्रियों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है. इस बीच परीक्षण करवा रहे यात्रियों के हाथों पर मोहर लगा दी गई है. वहीं, सभी यात्रियों को 14 दिन होम क्वारंटाइन से गुजरने का निर्देश दिया गया है.