मयूरभंज: ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार तड़के एक टोल गेट के पास पशु तस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में एक गौरक्षक समूह के दो सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मयूरभंज के जशीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन टोल गेट के पास गोरक्षक संगठन 'देवसेना' के कुछ सदस्यों ने मवेशियों को ले जा रहे एक वाहन को रोका. इसपर मवेशियों से लदे ट्रक को लेकर जा रहे तस्करों ने गौरक्षकों पर अचानक फायरिंग कर दी. मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी
जशीपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्यामा सागर पांडा ने बताया कि घटना में गौरक्षक संगठन 'देवसेना' के लोगों घायल हुए को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. पांडा ने यह भी बताया गया कि गांव के लोगों को इकट्ठा होते देख पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरु कर मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया.