बठिंडा: गुरुद्वारा किला मुबारक (Gurdwara Qila Mubarak) के सामने मुख्य सड़क पर किसी व्यक्ति की तरफ से हिंदू धार्मिक ग्रंथों को जला दिये जाने की जानकारी मिल रही है. धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के बाद हिंदूओं में स्थानीय प्रशासन खिलाफ काफी गुस्सा है.
मीडिया के साथ बातचीत दौरान शिव सेना नेता (Shiv Sena leader) अंकुर गर्ग ने बताया कि वह बेअदबी उन की दुकान से 100 कदम की दूरी पर की गई है. इस मौके उन्होंने जहां इस घटना को अंजाम देने वाले मुलजिम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि कैसे दिनदिहाड़े किसी धर्म के पवित्र ग्रंथों की बेअदबी हो जाती है, परन्तु पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर ही बैठा रहता है.
हिंदु संगठनों का कहना था कि कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं. जिन की तरफ से ऐसीं घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. इस मौके उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया तो हिंदू संगठन (Hindu organizations) की तरफ से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किये जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में सड़क पर उतरकर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उधर डीएसीपी सिटी चिरंजीवी लांबा का कहना है कि उनकी तरफ से इस घटना की गहराई के साथ जांच की जा रही है. नजदीक के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.