मुंबई : महाराष्ट्र के न्यू तिलक नगर के चेम्बूर में दोपहर करीब 2:43 बजे एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, बिल्डिंग में की लोगों के फंसने की खबर मिल रही है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र चेम्बूर में शनिवार दोपहर को एक रिहायशी इमारत के 12वें तल पर आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 2.43 मिनट पर विभाग को सूचना मिली कि नये तिलक नगर इलाके में रेल व्यू एमआईजी सोसायटी के 12 वें तल में आग (fire on 12th floor of residential building) लग गयी है. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियां, पानी का एक बड़ा टैंकर और एक एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया तथा आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के अनुसार यह भवन 12 मंजिला है.