हैदराबाद : सिकंदराबाद से दिल्ली जा रही दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आखिरी दो डिब्बों में आग लग गई. घटना भुवनागिरी (Bhuvanagiri) पगिडिपल्ली (Pagidipalli ) के बीच शनिवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे की है. गनीमत ये रही आग लगेज बोगी में लगी, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. ये ट्रेन हैदराबाद से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जंक्शन तक चलती है.
ट्रेन के बीबीनगर रेलवे स्टेशन को पार करने के कुछ मिनट बाद स्टेशन प्रबंधक ने लगेज कोच से धुआं निकलते देखा और गार्ड और लोको पायलट को सतर्क कर दिया. ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. इसके अलावा रेलवे की तकनीकी टीमों ने कार्रवाई की. इससे पहले कि आग अन्य डिब्बों में फैल पाती प्रभावित कोच को अलग कर दिया गया. बड़ा हादसा टल गया.
इस बारे में रेलवे अधिकारी अभय कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमें शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. अभय ने कहा कि यात्री सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि दो पार्सल बोगियां आंशिक रूप से जल गईं. पता चला कि ट्रेन की आखिरी डिब्बे में पैक किया गया सामान ज्यादातर एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का था.
पढ़ें- बिहार में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, रक्सौल से नरकटियागंज जाने के दौरान हादसा