बागलकोट (कर्नाटक) : कर्नाटक के बागलकोट जिले में इलकल इलाके के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है. राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बसवेश्वरा सर्किल के सामने नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने के कारण करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में मिली रियायत के बाद भवन में सामान्य गतिविधियां दोबारा शुरू हो गई थीं. जिस भवन में आग लगी है वहां हार्डवेयर समेत अन्य दुकानें भी हैं.
सोमवार तड़के लगी आग के बाद दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स महेशप्पा सज्जन का है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में आग लगी
आग लगने की घटना से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है, स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर हादसे की पड़ताल की जा रही है.