देहरादून : उत्तराखंड में शनिवार को डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया स्थित एक लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की. आखिरकार तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
दरअसल, यह आग शनिवार दोपहर करीब 12 बजे लगी. घटना के वक्त 16 कर्मचारी मौके पर काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर दमकल के नौ वाहन मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी.
पढ़ें : मुंबई : एक इमारत की सातवीं मंजिल में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी झुलसा
बता दें, इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग से आसपास की अन्य फैक्ट्री भी खतरे की जद में आ गई थी.