ETV Bharat / bharat

केरल: तालुका कार्यालय में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक - massive fire broke out

केरल के कोझिकोड जिले के एक तालुका कार्यालय में शुक्रवार के तड़के भीषण आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं.

केरल
केरल
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 11:57 AM IST

कोझिकोड : केरल के कोझिकोड जिले (Kozhikode district of Kerala) के एक तालुका कार्यालय में शुक्रवार के तड़के भीषण आग (massive fire broke out) लग गई. इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. यह तालुका कार्यालय जिले के वाटकरा (fire in Vatkara taluka Office) शहर में स्थित है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस आग लगने की खबर पाने के बाद नादपुरम, वाटकरा और पेराम्ब्रा से दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक कार्यालय का अधिकतर हिस्सा जल चुका था. पुरानी इमारत की छत भी आग में गिर गई थी. छत की हाल ही में मरम्मत कराई गई थी. आग पर काबू पाने के लिए पुलिस जवानों के एक दल को भी तैनात किया गया है.

पढ़ें : Burning Bus: धूं-धूं कर जल गई पर्यटक बस, बाल-बाल बचे यात्री

सूत्रों ने बताया कि वाटकरा शहर के मध्य में स्थित तालुका कार्यालय की अधिकांश फाइलें और सम्पत्तियां आग में खाक हो गई हैं. ये कौन से दस्तावेज थे, इनका अभी पता नहीं चल पाया है.

(पीटीआई-भाषा)

कोझिकोड : केरल के कोझिकोड जिले (Kozhikode district of Kerala) के एक तालुका कार्यालय में शुक्रवार के तड़के भीषण आग (massive fire broke out) लग गई. इस आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. यह तालुका कार्यालय जिले के वाटकरा (fire in Vatkara taluka Office) शहर में स्थित है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस आग लगने की खबर पाने के बाद नादपुरम, वाटकरा और पेराम्ब्रा से दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक कार्यालय का अधिकतर हिस्सा जल चुका था. पुरानी इमारत की छत भी आग में गिर गई थी. छत की हाल ही में मरम्मत कराई गई थी. आग पर काबू पाने के लिए पुलिस जवानों के एक दल को भी तैनात किया गया है.

पढ़ें : Burning Bus: धूं-धूं कर जल गई पर्यटक बस, बाल-बाल बचे यात्री

सूत्रों ने बताया कि वाटकरा शहर के मध्य में स्थित तालुका कार्यालय की अधिकांश फाइलें और सम्पत्तियां आग में खाक हो गई हैं. ये कौन से दस्तावेज थे, इनका अभी पता नहीं चल पाया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.