बेंगलुरु : बेंगलुरु स्थित साउथ इंडियन शॉपिंग मॉल (South Indian Shopping Mall in Bangalore) में शनिवार सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. दमकल की 6 टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग भूतल पर लगी थी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. यह हादसा पुत्तेना हल्ली थाने के अंतर्गत हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.