विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक बंदरगाह पर बीती रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 40 नाव जलकर राख हो गई. नाव मछली पकड़ने के लिए रखी गई थी. दमकल की कई गाड़ियां की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग 40 नावों तक फैल गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
-
#WATCH | Andhra Pradesh: Morning visuals from Visakhapatnam fishing harbour where a massive fire broke out last night. Fire tenders are engaged in controlling the fire. pic.twitter.com/YIM4enPNIq
— ANI (@ANI) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Andhra Pradesh: Morning visuals from Visakhapatnam fishing harbour where a massive fire broke out last night. Fire tenders are engaged in controlling the fire. pic.twitter.com/YIM4enPNIq
— ANI (@ANI) November 20, 2023#WATCH | Andhra Pradesh: Morning visuals from Visakhapatnam fishing harbour where a massive fire broke out last night. Fire tenders are engaged in controlling the fire. pic.twitter.com/YIM4enPNIq
— ANI (@ANI) November 20, 2023
विशाखापत्तनम के एक बंदरगाह पर खड़ी एक नाव में बीती रात अचानक आग लग गई. आग बड़ी तेजी से फैली और इसकी चपेट में पास खड़ी दूसरी नाव आ गई. यहां एक साथ करीब 40 नाव खड़ी थी. इन नावों से समुद्र में मछली पकड़ने की तैयारी की जा रही थी. आग इतनी तेजी से भड़की की एक के बाद एक कई नाव इसकी चपेट में आ गई. इस तरह 40 नाव जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत, एक झुलसा
आग लगने की सूचना किसी ने पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल की गई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू में पाने की कोशिश की लेकिन तक तक दर्जनों नाव चल चुकी थी. बताया जाता है कि नाव का इस्तेमाल समुद्र में मछली पकड़ने में किया जाता था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि पानी में खड़ी नाव में आग कैसे लगी. स्थानीय लोगों को संदेह है कि अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर नाव में आग लगा दी. इस घटना से लाखों की संपत्ति के नुकसान से नाव के मालिक हताश हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ.