ETV Bharat / bharat

मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में स्थित इमारत में आग, कोई हताहत नहीं - अब्दुल रहमान स्ट्रीट

दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में दो मंजिला इमारत में आग लग गई. अधिकारी के मुताबिक घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Fire broke out in Masjid Bandar area
मस्जिद बंदर इलाके में आग लगी
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:21 PM IST

मुंबई : दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में शनिवार देर शाम दो मंजिला इमारत में आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह इमारत जुम्मा मस्जिद के पास अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जांजीकर स्ट्रीट के व्यस्त जंक्शन पर स्थित है . उन्होंने बताया कि रात 8:15 बजे यह आग एक दुकान से शुरू हुयी.

उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'आग भूतल पर सात-आठ दुकानों तक ही सीमित है. इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.' उन्होंने बताया कि और अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है क्योंकि आग बुझाने का अभियान जारी है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी फेंकते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि दिसम्बर में मध्य मुंबई के करी रोड इलाके में स्थित बहुमंजिला आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस बारे में अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की थी. वहीं अक्टूबर 2021 में इसी आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें लोगों की जान बचाने के दौरान 30 वर्षीय एक सुरक्षागार्ड की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - मुंबई: करी रोड इलाके की बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगी

मुंबई : दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में शनिवार देर शाम दो मंजिला इमारत में आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह इमारत जुम्मा मस्जिद के पास अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जांजीकर स्ट्रीट के व्यस्त जंक्शन पर स्थित है . उन्होंने बताया कि रात 8:15 बजे यह आग एक दुकान से शुरू हुयी.

उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'आग भूतल पर सात-आठ दुकानों तक ही सीमित है. इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.' उन्होंने बताया कि और अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है क्योंकि आग बुझाने का अभियान जारी है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी फेंकते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि दिसम्बर में मध्य मुंबई के करी रोड इलाके में स्थित बहुमंजिला आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस बारे में अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की थी. वहीं अक्टूबर 2021 में इसी आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें लोगों की जान बचाने के दौरान 30 वर्षीय एक सुरक्षागार्ड की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - मुंबई: करी रोड इलाके की बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.