मुंबई : दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में शनिवार देर शाम दो मंजिला इमारत में आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह इमारत जुम्मा मस्जिद के पास अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जांजीकर स्ट्रीट के व्यस्त जंक्शन पर स्थित है . उन्होंने बताया कि रात 8:15 बजे यह आग एक दुकान से शुरू हुयी.
-
Maharashtra | Fire breaks out in shops on Abdul Rehman Street in Mumbai. Four fire engines rushed to the spot. pic.twitter.com/ac25mR5oLZ
— ANI (@ANI) January 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maharashtra | Fire breaks out in shops on Abdul Rehman Street in Mumbai. Four fire engines rushed to the spot. pic.twitter.com/ac25mR5oLZ
— ANI (@ANI) January 7, 2023Maharashtra | Fire breaks out in shops on Abdul Rehman Street in Mumbai. Four fire engines rushed to the spot. pic.twitter.com/ac25mR5oLZ
— ANI (@ANI) January 7, 2023
उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'आग भूतल पर सात-आठ दुकानों तक ही सीमित है. इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.' उन्होंने बताया कि और अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा है क्योंकि आग बुझाने का अभियान जारी है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी फेंकते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि दिसम्बर में मध्य मुंबई के करी रोड इलाके में स्थित बहुमंजिला आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस बारे में अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि दमकल की कम से कम पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की थी. वहीं अक्टूबर 2021 में इसी आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई थी, जिसमें लोगों की जान बचाने के दौरान 30 वर्षीय एक सुरक्षागार्ड की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें - मुंबई: करी रोड इलाके की बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगी