ETV Bharat / bharat

मोदी-योगी को धमकी देने के आरोप में सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज - सिर कलम करने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सलमान खान नाम के एक युवक ने वीडियो वायरल कर पीएम मोदी और सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी दी. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष ने बारादरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

मोदी-योगी
मोदी-योगी
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:49 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सलमान खान नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया. इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का सिर कलम करने की धमकी दी, जिस पर आरोपी युवक के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

क्या है मामला
सलमान खान फेसबुक पर प्रदीप का फ्रेंड था. प्रदीप ने उसे काफी समय पहले ब्लॉक कर दिया था. कुछ समय पहले सलमान ने महंत नरसिम्हानंद के बयान पर वीडियो जारी कर उनका साथ देने वालों को देख लेने की धमकी दी थी. इस बात की जानकारी जब प्रदीप चौधरी को हुई तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई.

सलमान खान
सलमान खान

इस पर सलमान फेसबुक पर कभी पोस्ट के जरिये तो कभी लाइव आकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान प्रदीप ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

क्या कहा वायरल वीडियो में
सलमान ने वीडियो के जरिए कहा कि हमारे इस्लाम के खिलाफ कोई बात आएगी तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. चाहे वह कोई भी हो. जहां तक यह वीडियो पहुंचाना है, पहुंचा दो. हम डरने वालों में नहीं है. इस्लाम पर बात आएगी तो सिर कटा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं.

इस पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता संगठन के जिला उपाध्यक्ष नवीन कक्कड़, महानगर प्रभारी राजकुमार सक्सेना व हेमंत कुमार के साथ एकजुट होकर बारादरी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा से की. काफी देर तक थाने में अफरा-तफरी मची रही. आरोपित सलमान के खिलाफ जब रिपोर्ट दर्ज हुई, तक जाकर कार्यकर्ता शांत हुए.

पढ़ें - इंदौर देश का पहला शहर जहां कोरोना के कारण शादियों पर लगी रोक

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस बारे में ईटीवी भारत ने सीओ थर्ड स्वेता यादव से बात की. इस दौरान सीओ ने कहा कि किसी भी तरह का कोई भी शख्स माहौल खराब नहीं कर सकता. सलमान खान नामक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सलमान खान नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया. इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का सिर कलम करने की धमकी दी, जिस पर आरोपी युवक के खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

क्या है मामला
सलमान खान फेसबुक पर प्रदीप का फ्रेंड था. प्रदीप ने उसे काफी समय पहले ब्लॉक कर दिया था. कुछ समय पहले सलमान ने महंत नरसिम्हानंद के बयान पर वीडियो जारी कर उनका साथ देने वालों को देख लेने की धमकी दी थी. इस बात की जानकारी जब प्रदीप चौधरी को हुई तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई.

सलमान खान
सलमान खान

इस पर सलमान फेसबुक पर कभी पोस्ट के जरिये तो कभी लाइव आकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहा था, जिससे परेशान प्रदीप ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

क्या कहा वायरल वीडियो में
सलमान ने वीडियो के जरिए कहा कि हमारे इस्लाम के खिलाफ कोई बात आएगी तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. चाहे वह कोई भी हो. जहां तक यह वीडियो पहुंचाना है, पहुंचा दो. हम डरने वालों में नहीं है. इस्लाम पर बात आएगी तो सिर कटा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं.

इस पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता संगठन के जिला उपाध्यक्ष नवीन कक्कड़, महानगर प्रभारी राजकुमार सक्सेना व हेमंत कुमार के साथ एकजुट होकर बारादरी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा से की. काफी देर तक थाने में अफरा-तफरी मची रही. आरोपित सलमान के खिलाफ जब रिपोर्ट दर्ज हुई, तक जाकर कार्यकर्ता शांत हुए.

पढ़ें - इंदौर देश का पहला शहर जहां कोरोना के कारण शादियों पर लगी रोक

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस बारे में ईटीवी भारत ने सीओ थर्ड स्वेता यादव से बात की. इस दौरान सीओ ने कहा कि किसी भी तरह का कोई भी शख्स माहौल खराब नहीं कर सकता. सलमान खान नामक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.