अलवर. राजस्थान में अलवर से रामगढ़ की विधायक साफिया खान (Ramgarh MLA Safia Khan) और उनके पति जुबेर खान (Congress National Secretary Zubair Khan) का फार्म हाउस है. कुछ समय पहले इस क्षेत्र में जुबेर खान पर आम रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगा था. इसके बाद शिकायतकर्ता और स्थानीय लोग न्यायालय गए थे. बता दें, जुबेर खान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं.
इससे पहले 8 जून 2021 को न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए 30 फुट रास्ते पर कोई भी कच्चा या पक्का निर्माण नहीं करने और इसे आम रास्ता बताते हुए जुबेर खान को पाबंद किया था. कुछ दिन बाद शनिवार को दोपहर के समय जुबेर खान और उसके 5 से 7 साथी रास्ते को बंद कर गेट लगा रहे थे. इसी दौरान स्थानीय निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.
इस पर वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ देर में एक पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन रामगढ़ विधायक (Ramgarh MLA Safia Khan) के दबाव के चलते गाड़ी वापस लौट गई. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारियों को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसके बाद राजेश गुप्ता (Rjesh Gupta) ने मामले की सूचना पुलिस के आईजी को दी. आईजी के आदेश पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई. गौरतलब है कि जुबेर खान के खिलाफ पहले भी जमीन पर कब्जा करने और धमकी देने के आरोप लग चुके हैं. अलवर जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.