हमीरपुर : शहर के मेरापुर मोहल्ले की एक गली दीपावली से पहले ही रोशनी से जगमग हो गई. इस गली में रहने वाले एक परिवार के लोग मेहमानों की आवाभगत और भोज खिलाने में व्यस्त दिखे. यहां से गुजरने वालों को इसमें कुछ भी असामान्य नहीं दिखा. लेकिन जब उन्हें समारोह के पीछे का कारण पता चला तो उनके पैर ठिठक गए. दरअसल यहां एक फीमेल डॉग ने नौ पिल्लों को जन्म दिया है. परिवार के लोग उन नौ पिल्लों की छठी मना रहे थे.
‘चटनी’ पिछले तीन साल से नौ पिल्लों को दे रही जन्म
मेरापुर के वार्ड नं. 10 की राजकली ने ‘चटनी’ नाम की कुतिया पाल रखी है. चटनी ने लगातार तीसरे साल नौ पिल्लों को जन्म दिया है. सभी पिल्ले स्वस्थ हैं. राजकली बताती हैं कि चटनी ने कभी उनका घर नहीं छोड़ा. उन्होंने कभी ऐसा नहीं सुना कि किसी कुतिया ने एक साथ नौ पिल्लों को जन्म दिया, और वह भी लगातार तीसरे साल. इसलिए उनके परिवार में खुशियां छाई हैं.
छठी के भोज में शामिल हुए चार सौ लोग, महिलाओं ने गाया सोहर
‘चटनी’ के नौ पिल्लों को जन्म देने की खुशी परिवार में इस कदर है कि इनकी छठी मनाई गई. पड़ोसियों को सपरिवार दावत दी गई. करीब चार सौ से अधिक लोगों ने दावत में शिरकत की. इनकी मेहमाननवाजी के लिए पूड़ी-सब्जी के साथ ही कढ़ी-चावल परोसा गया. बुधवार शाम से ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. महिलाओं ने सोहर गाकर नृत्य किया. कुतिया के पिल्लों की छठी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.
पिल्लों को सजाया संवारा, कुतिया का श्रृंगार, पैर रंगे
राजकली ने बताया कि जब से उसने इस कुतिया को अपने घर में पाला, तब से उसकी काफी तकलीफें दूर हुई हैं. यह तीसरा साल है जब चटनी ने एक साथ नौ पिल्लों को जन्म दिया है. पिल्लों की के छठी कार्यक्रम में आसपास के सभी लोगों को न्यौता दिया गया. चटनी का श्रृंगार किया गया. महिलाओं ने चटनी और उसके पिल्लों के साथ सेल्फी भी ली.